Advertisement

BSF जवानों को खराब ट्रेन देने के मामले में रेल मंत्री का सख्त एक्शन, लापरवाही के आरोप में 4 अधिकारी सस्पेंड

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को खराब हालत वाली ट्रेन मुहैया कराने के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्त एक्शन लिया है. जानकारी के मुताबिक 4 लापरवाह लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Google

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनाती के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की एक टुकड़ी को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू भेजा जाना था. BSF ने रेलवे से जवानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में AC-2 टियर के 2 कोच, AC-3 टियर के 2 कोच, 16 स्लीपर कोच और 4 जनरल/SLR कोच की मांग की थी. अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में तैनाती के लिए जम्मू जा रहे BSF के जवानों को खराब और जर्जर स्थिति वाली ट्रेन मुहैया कराने के मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान लेते हुए तगड़ा एक्शन लिया है.

खराब ट्रेन देने के मामले में 4 लोग सस्पेंड

रेल मंत्री ने BSF जवानों को खराब ट्रेन देने के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल यात्रा की सुरक्षा में तैनाती के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की एक टुकड़ी को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू भेजा जाना था, जिसके लिए BSF ने ट्रेन में करीब 1200 जवानों के लिए AC-2 टियर के 2 कोच, AC-3 टियर के 2 कोच, 16 स्लीपर कोच और 4 जनरल/SLR कोच की मांग की थी. लेकिन जो ट्रेन जवानों के लिए मुहैया कराई गई, उसकी हालत बेहद खराब थी.

वायरल हुआ था वीडियो
ट्रेन की स्थिति को लेकर जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसमें साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच जर्जर थे, खिड़कियां और दरवाजे टूटे हुए थे, बिजली के उपकरण खराब थे, और शौचालय गंदे और अनहाइजेनिक थे. 

रेलवे की बड़ी कार्रवाई
जवानों की सुविधा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर रेलवे की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है. रेल मंत्री ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. 

BSF की शिकायत के बाद रेलवे ने तुरंत बदल दी ट्रेन
BSF की शिकायत पर फौरन हरकत में आते हुए रेलवे ने तुरंत ट्रेन बदल दी. बीएसएफ सूत्रों के अनुसार जब ट्रेन की खराब हालत को लेकर रेलवे से संपर्क किया गया, तो रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की. अब नई ट्रेन के जरिए बीएसएफ के जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर त्रिपुरा के उदयपुर से रवाना हो चुके हैं.

BSF ने जारी किया पूरे मामले पर बयान
इसी बीच BSF का पूरे मामले पर स्पष्टीकरण भी सामने आया है. जारी बयान में कहा गया है कि जवानों ने किसी प्रकार का विरोध या हंगामा नहीं किया था. जब भी बीएसएफ की टुकड़ी का मूवमेंट होता है, तो बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा ट्रेन का मुआयना किया जाता है, इसके बाद ही सभी जवान एक जगह से दूसरी जगह मूवमेंट करते हैं. इस बार भी जो ट्रेन रेलवे की ओर से मुहैया कराई गई थी, उसकी हालत को लेकर के बीएसएफ ने मुद्दा उठाया, उसके बाद रेल मंत्रालय की तरफ से ट्रेन को बदल दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE