रेल मंत्री ने पंजाब के लिए किया एक और वंदे भारत ट्रेन का ऐलान, राजपुरा-मोहाली के बीच नई रेलवे लाइन भी बिछेगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पंजाब में रेलवे क्षेत्र में निवेश 2009-2014 के बीच जहाँ मात्र ₹225 करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर ₹5,421 करोड़ हो गया है. उन्होंने इस प्रगति का श्रेय केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को दिया.

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:18 PM )
रेल मंत्री ने पंजाब के लिए किया एक और वंदे भारत ट्रेन का ऐलान, राजपुरा-मोहाली के बीच नई रेलवे लाइन भी बिछेगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को पंजाब के रेल ढांचे को लेकर दो बड़ी घोषणाएँ कीं. पहली, राजपुरा-मोहाली के बीच नई रेलवे लाइन का निर्माण होगा और दूसरी, फिरोजपुर कैंट-बाटिंडा-पटियाला-दिल्ली मार्ग पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पंजाब को दिया तोहफा

नई वंदे भारत एक्सप्रेस फिरोजपुर कैंट से दिल्ली के बीच कुल 486 किलोमीटर की यात्रा महज़ 6 घंटे 40 मिनट में पूरी करेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी. इससे यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा.

राजपुरा-मोहाली नई रेल लाइन

लंबे समय से राज्य की राजधानी चंडीगढ़ और पंजाब के बाकी हिस्सों के बीच शॉर्ट रेल कनेक्टिविटी की मांग हो रही थी. अब राजपुरा-मोहाली के बीच 18 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाई जाएगी. यह लाइन फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और एसएएस नगर से होकर गुजरेगी और अम्बाला-अमृतसर मेन लाइन पर स्थित सराय बंजारा स्टेशन से जुड़ेगी.

इसकी कुल लागत लगभग ₹443 करोड़

क्या होगा फायदा: राजपुरा-मोहाली के बीच दूरी में 66 किलोमीटर की कमी

परिणाम: ट्रैफिक दबाव कम होगा और स्थानीय उद्योग जैसे टेक्सटाइल्स, मैनुफैक्चरिंग व कृषि सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी.

रेल निवेश में अभूतपूर्व वृद्धि

यह भी पढ़ें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पंजाब में रेलवे क्षेत्र में निवेश 2009-2014 के बीच जहाँ मात्र ₹225 करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर ₹5,421 करोड़ हो गया है. उन्होंने इस प्रगति का श्रेय केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को दिया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें