जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया शुरू, लोकसभा स्पीकर ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी, जानिए किस-किस का नाम शामिल
संसद का मॉनसून सत्र जारी है. इसके 17वें दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत पक्ष-विपक्ष के नेता समेत 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने का प्रस्ताव मिलने की जानकारी दी. उन्होंने प्रस्ताव स्वीकृत करने की जानकारी देते हुए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का भी ऐलान कर दिया है.
Follow Us:
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग शुरू करने का स्पीकर ओम बिरला ने ऐलान कर दिया है. स्पीकर के इस ऐलान के बाद लोकसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मूुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया है. जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है.
जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग शुरू
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत पक्ष-विपक्ष के नेता समेत 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने का प्रस्ताव मिलने की जानकारी दी. उन्होंने प्रस्ताव स्वीकृत करने की जानकारी देते हुए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का भी ऐलान कर दिया है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मुझे रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत कुल 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव मिला है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए समावेदन मिला है.
तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
स्पीकर ने जस्टिस वर्मा पर लगे कदाचार के आरोप का भी जिक्र किया और तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान कर दिया है. स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीबी आचार्य वरिष्ठ की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह प्रस्ताव नियमों के अनुरूप मिला, जिसके बाद मैंने यह कमेटी गठित की है. इससे पहले संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया.
यह भी पढ़ें
#WATCH | दिल्ली: बिहार में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/1xkLHSKM1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें