खड़गे के बेटे प्रियांक ने की नस्लवादी टिप्पणी! एक युवक ने दिया मुंहतोड़ जवाब, खोल दिया सारा कच्चा-चिट्ठा!
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने बीजेपी शासित राज्य असम में प्रतिभा पर सवाल उठाया, तो एक युवक ने सोशल मीडिया पर प्रियांक को तथ्यों के साथ करारा जवाब दिया.
Follow Us:
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे पर बेतुका बयान देने का आरोप हमेशा लगता रहा है. इनके बयानों में सनातन विरोध की बू तो आती ही है, इसके अलावा ये सरकार विरोधी आग में इतने झुलस चुके हैं कि अब नस्लवादी टिप्पणी भी करने से गुरेज नहीं करते. दरअसल, कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे पर बीजेपी शासित राज्य असम को लेकर नस्लवादी बयान देने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर प्रियांक खड़गे का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे असम में लगाए जा रहे सेमीकंडक्टर उद्योग पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं, और कह दिया है कि असम में इस उद्योग के लिए कोई ‘प्रतिभा’ नहीं है.
प्रियांक खड़गे ने क्या कहा?
प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘सेमीकंडक्टर उद्योग जब बेंगलुरू आना चाहते हैं, तो असम और गुजरात क्यों जा रहे है? मैंने यह मुद्दा पहले भी उठाया है. कर्नाटक में आने वाला सारा निवेश केंद्र सरकार गुजरात जाने के लिए मजबूर कर रही है. गुजरात में क्या है? क्या वहां प्रतिभा है? असम में क्या है? क्या वहां प्रतिभा है?’
प्रियांक खड़गे को असम के एक युवा ने दिया करारा जवाब!
प्रियांक खड़गे ने जैसे ही असम में प्रतिभा को लेकर सवाल उठाया तो एक युवक ने सोशल मीडिया पर तथ्यों के साथ उन्हें करारा जवाब दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है. युवक ने प्रियांक खड़गे को लेकर कहा, ‘इससे पहले कि आप पूरे राज्य की प्रतिभा पर सवाल उठाएं, आपको अपने गिरेबान में भी झाँक लेना चाहिए. आपके अपने इलेक्शन एफिडेविड के अनुसार, आप दसवीं पास हैं. आपके निर्वाचन क्षेत्र छतरपुर और आपके पिता की गुलबर्गा सीट, दोनों का प्रतिनिधित्व वर्षों से आपके परिवार द्वारा किया जाता रहा है. फिर भी, गुलबर्गा कर्नाटक के सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले जिलों में से एक है, जहां साक्षरता दर राज्य औसत से 10 प्रतिशत कम है, महिला साक्षरता दर 55 प्रतिशत के आसपास है, और प्रति व्यक्ति आय कर्नाटक के औसत की बमुश्किल आधी है. तो फिर से बताइए: आख़िर किसमें प्रतिभा की कमी है?’
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, देश में कई कंपनियां अपने सेमीकंडक्टर संयंत्र विकसित कर रही हैं. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स गुजरात में एक चिप निर्माण इकाई स्थापित कर रही है. वहीं, असम में भी एक सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा की स्थापना की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ़ इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. और प्रियांक खड़गे ने असम में प्रतिभा को लेकर ही सवाल उठा दिया, जिसका एक युवक ने तथ्यों के साथ प्रियांक खड़गे को जवाब दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement