PM मोदी की मां पर टिप्पणी से गर्माई सियासत! कांग्रेस पर हमलावर हुए हिमंता बिस्व सरमा, कहा- माफ़ी मांगे कांग्रेस
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, पीएम मोदी ग्लोबल लीडर हैं. जापान और चीन में उनका जैसा स्वागत हुआ है वैसा कांग्रेस सोच भी नहीं सकती. अब ये पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां के बारे में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. माफी मांगना तो दूर की बात, ये लोग उस बयान का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चुनाव में जवाब देगी.
Follow Us:
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की एक रैली में पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का मामला लगातार गर्मा रहा है. इस मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने गांधी परिवार के अहंकार को तोड़ा है. इसलिए वे अभद्र भाषा बोल रहे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- कांग्रेस को जहां माफ़ी मांगनी चाहिए वहां वह इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस घटनाक्रम को बेहद निंदनीय बताया.
‘बिहार की जनता देगी जवाब’
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, पीएम मोदी ग्लोबल लीडर हैं. जापान और चीन में उनका जैसा स्वागत हुआ है वैसा कांग्रेस सोच भी नहीं सकती. अब ये पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां के बारे में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. माफी मांगना तो दूर की बात, ये लोग उस बयान का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चुनाव में जवाब देगी.
‘कांग्रेस मध्य प्रदेश से लेकर आई झूठा आरोपी’
हिमंता बिस्वा ने आरोप लगाया कि, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से किसी को आगे लाकर इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की. बिहार सरकार ने इसमें शामिल शख़्स को गिरफ्तार कर लिया है. उम्मीदवार नौशाद की भी तलाश की जा रही है. यह निश्चित है कि यह कांग्रेस की मानसिकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस अहंकार को चूर-चूर किया और साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री का पद सिर्फ गांधी परिवार के लिए रिजर्व नहीं है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी की 11 साल की सरकार और उनके वैश्विक नेतृत्व की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घमंड को तोड़ा और पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया. गांधी परिवार ने कभी कल्पना नहीं की थी कि पीएम मोदी को जापान और चीन जैसे देशों में इतनी सराहना मिलेगी. इसलिए, वे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement