भोपाल की 7 साल की बच्ची के लिए 'पीएम श्री एयर एंबुलेंस' बनी संजीवनी
PM श्री एयर एम्बुलेंस सेवा ने 7 साल की बच्ची की जान बचाई. गंभीर हालत में बच्ची को भोपाल से गुड़गांव एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए पहुंचाया गया. आयुष्मान कार्डधारी को ये सुविधा पूरी तरह निशुल्क मिली. जानें इस सरकारी योजना के फायदे और प्रक्रिया.
Follow Us:
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना एक सात साल की बच्ची के लिए संजीवनी बन गई. ये मासूम बच्ची, जो गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, उसे समय रहते इलाज दिलाने के लिए भोपाल से गुड़गांव के बड़े अस्पताल तक एयरलिफ्ट किया गया और सबसे बड़ी बात – ये सेवा पूरी तरह से निशुल्क थी, क्योंकि बच्ची के पास था आयुष्मान भारत कार्ड.
जब मिनट-मिनट की थी लड़ाई
भोपाल की रहने वाली इस बच्ची को कुछ दिनों से पेट में तेज दर्द, त्वचा पर पीलापन और मल में खून आने की शिकायत थी. जब हालत बिगड़ने लगी, तो परिवार ने उसे 19 मई को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जांच में सामने आया कि बच्ची को एक्यूट हेपेटाइटिस है और लीवर फेलियर का खतरा मंडरा रहा था.
डॉक्टरों ने सलाह दी कि बच्ची को तुरंत किसी बड़े और खास लिवर यूनिट वाले अस्पताल में भर्ती किया जाए. समय कम था, सड़क से ले जाना जोखिम भरा था. ऐसे में एक उम्मीद की किरण बनी – PM Shri Air Ambulance सेवा.
आसमान में उड़ती एक उम्मीद
23 मई की सुबह 8:20 बजे, पीएम श्री एयर एम्बुलेंस ने बच्ची को भोपाल से गुड़गांव के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल की पीडियाट्रिक लिवर यूनिट में सुरक्षित पहुंचाया. अब बच्ची का इलाज वहीं जारी है और डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत में सुधार की पूरी उम्मीद है.
इस पूरे मिशन को मुमकिन बनाया भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी और उनकी टीम ने. एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था जिला प्रशासन और स्वास्थ्य संचालनालय की मदद से की गई. डिस्चार्ज से लेकर एयरलिफ्ट तक हर पल स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्ची के साथ मौजूद रही.
किसे मिल सकती है ये निशुल्क सुविधा?
सीएमएचओ डॉ. तिवारी बताते हैं कि मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को देश के किसी भी सरकारी या आयुष्मान से जुड़े निजी अस्पताल में निशुल्क एयर एम्बुलेंस सेवा मिल सकती है. इसके अलावा राज्य के अंदर शासकीय अस्पतालों में इलाज कराने वाले अन्य मरीजों को भी निःशुल्क परिवहन की सुविधा मिलती है.
राज्य के बाहर अगर कोई इलाज कराना चाहता है और वो आयुष्मान कार्डधारी नहीं है, तो उसे ये सेवा नाममात्र शुल्क पर मिल सकती है यानी जीवन बचाने के लिए अब दूरी कोई बाधा नहीं.
जब सरकार, तकनीक और इंसानियत साथ आएं
PM Shri Air Ambulance सिर्फ एक सेवा नहीं है, ये जीवन की डोर को थामने वाला एक मजबूत हाथ है. जब सड़क से जाना संभव न हो, और वक्त हाथ से फिसलता जा रहा हो तब ये सेवा एक उम्मीद बनकर सामने आती है.इस बच्ची की कहानी उन सैकड़ों जिंदगियों में से एक है, जिन्हें वक्त पर सही इलाज मिल सका.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement