PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह-अजीत डोभाल समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार लगातार एक्शन ले रही है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री आवास पर तीनों सेना के प्रमुखों, सीडीएस अनिल चौहान और रक्षा मंत्री-एनएसए के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है.
Follow Us:
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी और पूरी सरकार एक्शन मोड में कार्य कर रही है और लगातार बड़े-कड़े फैसले ले रही है. इसी बीच बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. सामरिक और सरकार के मूड के लिहाज से ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
पीएम मोदी की बैठक में कौन-कौन मौजूद?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ-साथ CDS अनिल चौहान भी मौजूद हैं.
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन की समीक्षा
कहा जा रहा है कि थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति, आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों और आगे की रणनीति पर चर्चा की है और रिपोर्ट ली है.
पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर सरकार सख्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7LKL पर हो रही इस बैठक में सुरक्षाबलों की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि अमरनाथ यात्रा व अन्य नागरिक गतिविधियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement