Advertisement

केरल को PM मोदी की बड़ी सौगात... 3 अमृत भारत समेत 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, दक्षिण के इन राज्यों को करेंगी कनेक्ट

दक्षिण भारत का सफर अब रफ्तार के साथ सुगमता भरा होगा. PM मोदी ने केरल को अमृत सौगात दी है. जो पूरे साउथ की कनेेक्टिविटी को नई दिशा देंगी. जानें नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट और खासियत

Amrit Bharat Express Trains: देश के एक छोर से अंतिम छोर तक सुविधाजनक सफर के लिए मोदी सरकार रेल कनेक्टिविटी को लगातार मजबूत कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. मोदी सरकार ने केरल वासियों को अमृत काल का तोहफा दिया है. 

PM मोदी ने तीन नई अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया. इन ट्रेनों में 

  • तिरुवनंतपुरम - चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
  • तिरुवनंतपुरम - तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस
  • नागरकोइल - मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस हैं

PM मोदी ने इसी कार्यक्रम में त्रिशूर-गुरुवायुर पैसेंजर ट्रेन का भी शुभारंभ किया. जिससे अब डेली सफर करने वाले स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी. तीन नई अमृत भारत ट्रेन लॉन्च होने के बाद अब देश में कुल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 27 हो गई है. जो 54 शहरों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. 

केरल के पारंपरिक नृत्य कथकली से हुआ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत. 

तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई शहरों को सीधे कनेक्ट करेंगी. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से केवल दूरी घटेगी बल्कि दक्षिण भारत की रेल कनेक्टिविटी सुरक्षित, किफायती के साथ-साथ और तेज होगी. 

जानें तीनों अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट और खासियत

नागरकोइल-मंगलुरु जंक्शन अमृत भारत एक्सप्रेस: ये ट्रेन केरल और कर्नाटक को सीधे जोड़ेगी. ये ट्रेन नागरकोइल से मंगलुरु तक जाएगी. ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार और बुधवार को चलेगी. नागरकोइल-मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस मुख्य शहरों- राजधानी तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जैसे बड़े स्टेशन से होते हुए (ठहराव) जाएगी. 

चारलापल्ली (हैदराबाद)-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ अमृत भारत एक्सप्रेस: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चारलापल्ली से चलते वाली यह ट्रेन आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल को जोड़ेगी. ये ट्रेन चारलापल्ली से तिरुवनंतपुरम नॉर्थ तक जाएगी. ये ट्रेन चारलापल्ली से मंगलवार और तिरुवनंतपुरम से बुधवार को चलेगी. 

तांबरम-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल अमृत भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन तमिलनाडु और केरल के बीच का आरामदायक सफर तेजी के साथ पूरा करेगी. जो कि तांबरम (तमिलनाडु) से बुधवार को चलेगी, जबकि तिरुवनंतपुरम (केरल) से गुरुवार को निकलेगी. 

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं
आरामदायक सीटें, साफ सुथरे कोच और CCTV कैमरों के साथ इन ट्रेनों में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें प्रधानमंत्री मोदी के अमृत भारत के सपने को साकार करने की ओर बड़ा कदम हैं. जो न केवल रेलवे को नई रफ्तार देंगी, साथ ही पर्यटन, व्यापार और रोजगार को भी नई दिशा मिलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →