ट्रंप टैरिफ और H-1B वीजा नियम के फैसलों के बीच PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज रविवार (21 सितंबर) शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि इसमें वो कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

Author
21 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:55 PM )
ट्रंप टैरिफ और H-1B वीजा नियम के फैसलों के बीच PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आज रविवार (21 सितंबर) शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि इसमें वो कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि कल से देश में GST की नई दरें लागू होने जा रही है. साथ ही कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है, इसे लेकर भी पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं.

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे फिर एकबार देश को संबोधित करने जा रहे हैं. कल नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी. इसके बाद लोगों की जरूरत की कई चीजें सस्ती हो जाएंगी. 

पीएम मोदी के संबोधन के विषय को लेकर जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. इस बात की संभावना है कि वह इस मौके पर वह देशवासियों के लिए कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. 

मोदी सरकार ने GST 2.0 के तहत कई उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कमी की है. अब सिर्फ 2 जीएसटी स्‍लैब 5% और 18% ही रखे गए हैं, जबकि 12 फीसदी और 28 फीसदी टैक्‍स स्लैब को खत्‍म कर दिया गया है. 12 फीसदी स्‍लैब में शामिल ज्‍यादातर प्रोडक्‍ट्स को 5 फीसदी स्लैब की कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 28 फीसदी वाले ज्‍यादातर प्रोडक्‍ट्स को 18% वाले स्‍लैब में रखा गया है. वहीं कुछ चीजों पर जीएसटी रेट को शून्‍य कर दिया गया है. इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद इन प्रोडक्‍ट्स पर '0' जीएसटी लागू होगा, जिससे ये सभी चीजें बेहद सस्ती हो जाएंगी.

पीएम मोदी ने कब कब किया है राष्ट्र को संबोधित 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले कई मौकों पर राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने नोटबंदी और कोरोना काल में लॉकडाउन की घोषणा अपने ‘राष्ट्र के नाम संबोधन’ के माध्यम से की थी. 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए सेना की वीरता पर गर्व व्यक्त किया और देशवासियों को एकजुट रहने का आह्वान किया. 

यह भी पढ़ें

8 नवंबर 2016 को उन्होंने अचानक राष्ट्र को संबोधित कर 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की. यह उनके सबसे ऐतिहासिक और चर्चित संबोधनों में से एक माना जाता है. कोरोना महामारी के दौरान कई बार राष्ट्र को संबोधित किया. 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया. बाद में ताली-थाली बजाने और दीया जलाने की अपील की, जिससे जनता को मनोबल और सामूहिक एकजुटता का संदेश मिला. वैक्सीन अभियान शुरू होने पर उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया. आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा 12 मई 2020 को राष्ट्र के नाम संबोधन में की गई. स्टार्टअप्स, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं को भी कई बार संबोधनों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें