पीएम मोदी ने कतर के शेख अमीर से फोन पर की बात... दोहा में हुए इज़रायली हमले की निंदा की, जानें क्या हुई बातचीत?
पीएम मोदी ने कतर के शेख अमीर तमीम बिन अल थानी से फोन पर बात की है. इस दौरान उन्होंने इजरायल द्वारा कतर के दोहा शहर में किए गए हमले की निंदा की.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कतर की राजधानी दोहा पर हुए इज़रायली हमले की कड़ी निंदा की और क्षेत्र में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई. पीएम मोदी ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से साझा की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस वार्ता को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया.
पीएम मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम से की बातचीत
पीएम मोदी ने कतर के अमीर से बातचीत के दौरान दोहा में हुए हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा कि "कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की. भारत, कतर जैसे भाईचारे वाले राज्य की संप्रभुता के उल्लंघन की निंदा करता है. हम बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों के समाधान और तनाव को बढ़ने से रोकने का समर्थन करते हैं. भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए और सभी रूपों व अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ता से खड़ा है."
बातचीत में क्या हुआ?
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 'बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने दोहा पर हुए हमलों को लेकर गहरी चिंता जताई और कतर की संप्रभुता का उल्लंघन किए जाने की निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में कतर की भूमिका की सराहना की, विशेष रूप से गाज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए किए जा रहे मध्यस्थता प्रयासों को लेकर.'
शेख तमीम ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
बातचीत के बाद कतर के अमीर शेख तमीम ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कतर के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए आभार जताया. दोनों नेताओं ने भारत-कतर रणनीतिक साझेदारी में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और पारस्परिक हितों को ध्यान में रखते हुए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इसके साथ भविष्य में भी नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की गई.
इज़रायल ने कतर के दोहा में किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को इज़रायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है. इसमें कई शीर्ष हमास अधिकारी मारे गए हैं. इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक पोस्ट के ज़रिए इस हमले की ज़िम्मेदारी ली. वहीं, हमास ने भी एक बयान में 5 नेताओं के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की पुष्टि की है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी की निंदा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी मंगलवार को दोहा में हुए इज़रायली हमले की कड़ी निंदा की. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 'भारत, दोहा पर इज़रायली हमलों और क्षेत्रीय सुरक्षा पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर अत्यधिक चिंतित है. विदेश मंत्रालय ने संयम बरतने और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने का आग्रह किया, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखा जा सके. हमने दोहा में इज़रायली हमलों की रिपोर्ट देखी है. हम इस घटनाक्रम और इसके संभावित प्रभाव को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं. भारत संयम और कूटनीति का दृढ़तापूर्वक समर्थन करता है, ताकि क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा खतरे में न पड़े.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement