सबरीमाला सोना चोरी से मुस्लीम लीग तक… PM मोदी ने केरल में सेट की मिशन 2026 की पिच, तिरुवनंतपुरम रैली के बड़े संदेश
PM मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने केरल को दक्षिण का प्रवेश द्वार बनाने का रोडमैप भी बता दिया.
Follow Us:
PM Modi Kerala Visit: केरल में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शंखनाद भी कर दिया. केरल का वाम किला ढहाकर BJP कैसे भगवा लहराएगी. पार्टी ने इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. तिरुवनंतपुरम की रैली में PM मोदी ने एक साथ कई संदेश दिए.
PM मोदी ने तिरुवनंतपुरम में कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 4 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाईं. ये ट्रेनें दक्षिण भारत की रेल कनेक्टिविटी में पर्यटन, रोजगार और व्यापार को नई दिशा देंगी. इस दौरान PM मोदी ने जनता में बदलाव की हुंकार भरी. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आपका जोश यह विश्वास दिलाता है कि अब केरल में बदलाव होकर रहेगा. यहां लेफ्टिस्ट इको सिस्टम को मेरी बात गले नहीं उतरेगी, लेकिन मैं आपको मजबूती के साथ तर्क और तथ्य के साथ बताउंगा. PM मोदी ने इस दौरान लेफ्ट दलों के साथ-साथ कांग्रेस को भी घेरा. उन्होंने कहा,
‘कांग्रेस के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. कांग्रेस आज माओवादियों से ज्यादा कम्यूनिस्ट और मुस्लिम लीग से ज्यादा कम्यूनल हो गई है. इसलिए कांग्रेस को आज MMC यानी मुस्लिम लीग माओवादी कहा जा रहा है.’
‘केरल में BJP ने कदम रख दिए’
तिरुवनंतपुरम में पहली बार BJP मेयर बनने से उत्साहित पार्टी जोश में है. नगर निगम में शानदार प्रदर्शन ने BJP विधानसभा चुनावों के लिए कॉन्फिडेंट है. PM मोदी ने कहा, 1987 के पहले गुजरात में BJP एक हाशिए की पार्टी थी. अखबार में दो लाइन नहीं छपती थीं. 1987 में पहली बार अहमदाबाद में नगर निगम में जीत हासिल की, वैसे ही आज आपने तिरुवनंपुरम में हासिल की. यहां से केरल में BJP की नींव पड़ गई है.
शशि थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में नगर निगम चुनावों में BJP ने 101 वार्डों में से 50 में जीत दर्ज की थी. जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने 29 और कांग्रेस गठबंधन (UDF) ने 19 वार्ड जीते थे. 45 साल में पहली बार केरल में BJP का मेयर बना है. ये परिणाम BJP के लिए आम बात नहीं है, नगर निगम चुनावों ने BJP के लिए विधानसभा की दिशा तय कर दी है.
‘केरल को करप्शन और कुशासन में झोंका’
PM मोदी ने कहा, तिरुवनंतपुरम के साथ दशकों से लेफ्ट ने बहुत अन्याय किया. यहां की जनता को बेसिक सुविधाओं से वंचित रखा गया. LDF, UDF के लोगों ने केरल को करप्शन और कुशासन की राजनीति में झोंक दिया है. LDF, UDF के झंडे अलग हैं, सिंबल अलग है लेकिन पॉलिटक्स और एजेंडा एक है. PM मोदी ने कहा, बदलाव से ही इनकी मिलिभगत को तोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा, करप्शन ने केरल के विकास पर ब्रेक लगा दिया है. LDF राज में बैंकों की सेविंग भी सुरक्षित नहीं है. यहां कोऑपरेटिव बैंक स्कैम हुआ उसमें गरीबों का पैसा लूटा गया.
कांग्रेस पर कट्टरवाद का आरोप
PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस की मुस्लिम लीग और माओवादी सोच से आपको सतर्क रहना है. ये केरल को अपनी लैब बना रहे हैं. कांग्रेस यहां कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रही है. आस्था की पवित्र धरती को मुस्लिम लीग के एजेंडे से बचाना है.
तिरुवनंतपुरम की रैली में PM मोदी ने किसान और विकास का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 से पहले दिल्ली में 10 साल तक लेफ्ट के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चलती थी. उस दौरान केरल के किसानों के लिए न लेफ्ट ने कुछ किया न कांग्रेस ने किया. किसान के हित का पैसा नेताओं की जेब में पहुंच जाता था. BJP ने जो PM किसान निधि योजना शुरू की थी उसका पैसा अब चाहकर भी LDF, UDF नहीं लूट सकते. PM मोदी ने ऐलान किया कि तिरुवनंतपुरम पूरे देश के लिए मॉडल सिटी बनेगा.
‘यही समय है सही समय है’
PM मोदी ने केरल में युवा कार्ड भुनाते हुए कहा, विकसित बनाने में हमारी युवा शक्ति की भूमिका है. कांग्रेस लेफ्ट ने युवाओं के साथ धोखा किया है. आज पूरी दुनिया आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपने लिए अवसर देख रही है. इसलिए गल्फ हो, यूरोप हो, भारत समझौते कर रहा है. इसका लाभ केरल को मिल सकता है इसके लिए यहां BJP की डबल इंजन सरकार होना बहुत जरूरी है. उन्होंने जनता से आह्वान किया करते हुए ‘यही समय है सही समय’ का नारा दिया. PM मोदी ने कहा, अगले 25 सालों में केरल को विकसित बनाने में BJP को बहुमत चाहिए.
सबरीमाला सोना चोरी विवाद पर PM मोदी ने क्या कहा?
देशभर की आस्था के प्रमुख केंद्र सबरीमाला मंदिर में गोल्ड चोरी विवाद ने केरल की वाम सरकार पर कई सवाल खड़े किए. इस प्रकरण में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता का नाम सामने आया था. तिरुवनंतपुरम रैली में PM मोदी ने सबरीमाल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, भगवान अयप्पा के मंदिर में पूरे देश के लोगों की आस्था है, लेकिन LDF सरकार ने सबरीमाला मंदिर को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां सोने की चोरी की खबरें आ रही हैं. भगवान के पास से सोने की चोरी, यहां BJP की सरकार बनते ही आरोपों की पूरी जांच होगी दोषियों की जगह जेल में होगी. ये मोदी की गारंटी है.
यह भी पढ़ें- केरल को PM मोदी की बड़ी सौगात... 3 अमृत भारत समेत 4 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, दक्षिण के इन राज्यों को करेंगी कनेक्ट
सबरीमाला अयप्पा मंदिर से कई किलो सोने की चोरी और कुछ कीमती सामानों के गायब होने की खबर मुख्य मुद्दा बनकर उभरी. यह सोना 1998-99 में यूबी ग्रुप के चेयरमैन विजय माल्या की दान की गई द्वारपाल मूर्तियों पर लगी परत का हिस्सा था. मामले में केरल हाईकोर्ट के दखल के बाद एक उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी. जांच के बाद एन. वासु और ए. पद्मकुमार को गिरफ्तार किया गया, जो त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDP) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी के वरिष्ठ नेता हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement