Advertisement

'हमारा सबसे बड़ा दुश्मन...', भारतीयों की राह में कांटे बो रहे ट्रंप, PM मोदी ने इशारों में घेरा, की बड़ी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने गुजरात पहुंचने के बाद भावनगर में एक भव्य रोड शो किया और एक कार्यक्रम में 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में ही समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत एक अलग मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है. हम जो लक्ष्य तय करते हैं उसे अब समय से पहले पूरा करके भी दिखाते हैं. ये कार्यक्रम तो भावनगर में हो रहा है, लेकिन ये कार्यक्रम पूरे हिंदुस्तान का है. पूरे भारत में समुद्र से समृद्धि से जाने की ओर हमारी दिशा क्या है, उसके लिए आज इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का केंद्र भावनगर को चुना गया है. गुजरात और भावनगर के लोगों को बहुत बहुत बधाई.

दूसरे देशों पर निर्भरता ही हमारा दुश्मन  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 17 सितंबर को आप सबने अपने नरेन्द्र भाई को जो शुभकामनाएं भेजी हैं, देश और दुनिया से जो मुझे शुभकामनाएं मिली हैं, व्यक्तिगत तौर पर सबका धन्यवाद करना संभव नहीं है, लेकिन भारत के कोने-कोने से, विश्वभर से ये जो प्यार मिला है, आशीर्वाद मिले हैं. ये मेरी बहुत बड़ी संपत्ति है, ये मेरी बहुत बड़ी ताकत है. इसलिए मैं आज सार्वजनिक रूप से देश और दुनिया के सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.

PM मोदी ने कहा, 21वीं सदी का भारत आज समुद्र को बहुत बड़े अवसर के रूप में देख रहा है. थोड़ी देर पहले यहां port led development को गति देने के लिए हजारों करोड़ रुपए का शिलान्यास और उद्धाटन किया गया है. भारत आज विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है. दुनिया में हमारा कोई बड़ा दुश्मन नहीं है. सच्चे अर्थ में अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता. यही हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है और हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को हराना ही होगा.

भावनगर में कांग्रेस पर बरसे पीएम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जितनी ज्यादा विदेशी निर्भरता, उतनी ज्यादा देश की विफलता. विश्व में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश को आत्मनिर्भर बनना ही होगा. भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया, इसलिए आजादी के 6-7 दशकों बाद भी भारत वो सफलता हासिल नहीं कर पाया, जिसके हम हकदार थे. 

इसके दो बड़े कारण रहे- लंबे समय तक कांग्रेस सरकार ने देश को लाइसेंस कोटा राज में उलझाए रखा. दुनिया के बाजार से अलग-थलग रखा. कांग्रेस सरकार की नीतियों ने देश के नौजवानों का बहुत नुकसान किया. अब सरकार ने बड़े जहाजों को Infrastructure के रूप में मान्यता दे दी है.

विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमे सभी क्षेत्रों में एकसाथ काम करना होगा और अब हम जब जानते है कि विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है. इसलिए हमें याद रखना है कि हम जो भी खरीदे स्वदेशी खरीदे, हम जो भी बेचे वो स्वदेशी हो. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी दुकानदारों से आग्रह करता हूं कि आप अपनी दुकानों पर एक पोस्टर लगाए, जिसमें लिखा हो कि गर्व से कहो ये स्वदेशी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2047 तक हमें विकसित होना है तो भारत को आत्मनिर्भर होना ही होगा, इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. 140 करोड़ देशवासियों का एक ही संकल्प होना चाहिए Chip हो या Ship, हमें भारत में ही बनाने होंगे. इसी सोच के साथ आज भारत Maritime Sector भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करने जा रहा है. देश के Maritime Sector को मजबूती देने के लिए एक बहुत ऐतिहासिक निर्णय हुआ है. अब सरकार ने बड़े जहाजों को Infrastructure के रूप में मान्यता दे दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →