71 हजार युवाओं को पीएम मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र, सीएम धामी ने की तारीफ
पीएम मोदी एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए 71 हज़ार परिवारों की ज़िंदगी बदल दी, पीएम मोदी मोदी ने देशभर में आयोजित एक विशेष भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा है, विस्तार से जानिए

Follow Us:
एक तरफ़ देश में आंबेडकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, अमित शाह के एक बयान को आधार बना कर कांग्रेस और बीएसपी देश भर में प्रदर्शन करने को तैयार है, वहीं इसी विवाद के बीच संसद के शीतकालीन सत्र में इतना बवाल बढ़ा कि, राहुल गांधी की बीजेपी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की हो गई।
इसी आंबेडकर विवाद के बीच देश के प्रधानमंत्री एक अलग मिशन पर लगे हुए है और उन्होंने एक झटके अब 71 हज़ार परिवारों के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी हैं, साथी ही धाकड़ सीएम ने पीएम मोदी के इस काम के बाद बड़ी बात बोल दी है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 23 दिसंबर 2024 को देशभर में आयोजित एक विशेष भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें, वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया, पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, यह कार्यक्रम रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के 45 स्थानों के युवा कार्यक्रम से जुड़ें थे, 71 हज़ार जो नियुक्तियां की गई वो अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में की है, जैसे गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, वित्तीय सेवाओं के लिए नियुक्तियां की गई है।
पीएम मोदी ने एक साथ 71 हज़ार परिवारों के चेहरे खुश किए तो फिर इसकी खूब तारीफ़ भी हुई, पीएम मोदी को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तारीफ़ करते हुए लिखा "आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए"
इस रोज़गार मेले में उत्तारखंड समेत देश के तमाम राज्यों के युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया और 71 हज़ार परिवारों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, यानि विरोधी एक तरफ़ जहां बवाल और विरोध में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ देश के युवाओं को पीएम रोज़गार देने में लगे हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें