PM Modi Address: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
भारतीय सेना ने जब से पाकिस्तान के ऊपर प्रहार किया है उसके बाद से ही देश में जबरदस्त माहौल है. दूसरी तरफ सेना सामने आकर प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को पूरी जानकारी दे रही है. इसी बीच इस ऑपरेशन के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी देश के नाम संबोधन करने जा रहे हैं.

Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना लगातार मीडिया ब्रीफिंग के जरिए दुनिया को ये बता रही है कि कैसे उसने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. इसके बाद अब मीडिया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि सोमवार की रात प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन करने जा रहे हैं.
रात 8 बजे राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश गुस्से में था, देश पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का खात्मा चाहता था. इसके बाद बिहार के मधुबनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आता है जिसमें कहा जाता है कि पाकिस्तान के अंदर बैठे आतंकियों को भारत अब नहीं छोड़ेगा, इन्हें मिट्टी में मिला देंगे इस बार. इसके बाद सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है और दुश्मनों के दांत खट्टे कर देती है. लेकिन इन सब के बीच देश में एक बड़ी चर्चा चल रही थी कि इतना कुछ होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं, वो मीटिंग तो लगातार सेना और अधिकारियों के साथ कर रहे थे लेकिन सार्वजानिक रूप से पीएम का ना कोइ बयान सामने आया ना कोई ट्वीट.
अब मीडिया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है, सोमवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी देश के नाम सम्बोधन करने जा रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर Pm देंगे जानकारी?Prime Minister Narendra Modi will address the nation at around 8 PM today. pic.twitter.com/NobQiY66Nh
— ANI (@ANI) May 12, 2025
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की खबर आने के बाद देश में अब कयासों का दौरा शुरू हो गया है, लोग बातें कर रहे हैं कि पीएम किस मुद्दे पर बोलेंगे? एक्सपर्ट की मानें तो पीएम हो सकता है ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बारे में जानकारी दे सकते हैं. हालांकि इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा चौंकाने के लिए जाने जाते हैं. और पीएम का जो इतिहास रहा है वो भी यही दर्शाता है क्योंकि पीएम के सम्बोधन से जुड़ी जानकारी बेहद गुप्त रखी जाती है.