Advertisement

एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ आईं अर्चिता फुकन की तस्वीरें थीं फर्जी, फेक प्रोफाइल और AI से फोटो बनाने वाला गिरफ्तार

असम के डिब्रूगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन, जिन्हें लोग बेबीडॉल आर्ची के नाम से जानते हैं, उनके नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर एक फर्जी प्रोफाइल तैयार की गई. पुलिस के अनुसार, प्रतीम बोरा ने अर्चिता फुकन को बदनाम करने और मानसिक रूप से परेशान करने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी फर्जी प्रोफाइल बनाई. इस प्रोफाइल के जरिए उसने अर्चिता की पुरानी तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील रूप में प्रस्तुत किया.

15 Jul, 2025
( Updated: 15 Jul, 2025
05:20 PM )
एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ आईं अर्चिता फुकन की तस्वीरें थीं फर्जी, फेक प्रोफाइल और AI से फोटो बनाने वाला गिरफ्तार

असम के डिब्रूगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसने सोशल मीडिया के अंधेरे पक्ष को एक बार फिर उजागर कर दिया है. मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन, जिन्हें लोग बेबीडॉल आर्ची के नाम से जानते हैं, उनके नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर एक फर्जी प्रोफाइल तैयार की गई. इस घिनौने काम के पीछे जो नाम सामने आया है वो है प्रतीम बोरा, जो अर्चिता का पुराना कॉलेज साथी बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच तेजी से जारी है.

अर्चिता ने सुनाई आपबीती 
पुलिस के अनुसार, प्रतीम बोरा ने अर्चिता फुकन को बदनाम करने और मानसिक रूप से परेशान करने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी फर्जी प्रोफाइल बनाई. इस प्रोफाइल के जरिए उसने अर्चिता की पुरानी तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील रूप में प्रस्तुत किया. यही नहीं, उसने इन तस्वीरों को एक अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट के साथ मिलाकर इस तरह एडिट किया जैसे वे वास्तविक हों. अर्चिता ने बताया कि ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके जान-पहचान वालों तक भी पहुंच गईं, जिससे उन्हें काफी मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी.

अर्चिता के भाई ने की शिकायत
इस मामले की शिकायत अर्चिता के भाई ने पुलिस में की थी. डिब्रूगढ़ के एसएसपी सिजल अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की. अर्चिता के भाई ने जो इंस्टाग्राम पेज का लिंक दिया था, उसके आधार पर पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला. जब उस नंबर की गहराई से जांच की गई तो वह प्रतीम बोरा का निकला, जो असम के तिनसुकिया जिले का निवासी है. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसका मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर लिया गया.

प्रतीम ने कबूल किया जुर्म
जांच के दौरान प्रतीम बोरा ने इस बात को स्वीकार कर लिया कि उसने अर्चिता की पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट्स से तस्वीरें लेकर उन्हें एडिट किया और फर्जी अश्लील कंटेंट तैयार किया. उसने न सिर्फ एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई, बल्कि एक सब्सक्रिप्शन आधारित वेबसाइट भी शुरू की, जहां उसने AI के जरिए जेनरेट किए गए अश्लील वीडियो और तस्वीरें अपलोड कीं. पुलिस के मुताबिक, इस वेबसाइट से उसने करीब 10 लाख रुपये की कमाई भी की.

पुलिस का बयान 
एसएसपी सिजल अग्रवाल ने बताया कि प्रतीम ने अपनी योजना के तहत इस वेबसाइट को विशेष रूप से ऐसे यूजर्स के लिए तैयार किया था जो पैसे देकर कंटेंट तक पहुंचना चाहते थे. ये कंटेंट पूरी तरह से एडिटेड और AI टूल्स से बनाया गया था. यह न सिर्फ एक गंभीर अपराध है बल्कि समाज में एक गलत संदेश भी फैलाता है, जहां तकनीक का उपयोग निजी बदले और मानसिक प्रताड़ना के लिए किया जा रहा है. इस पूरे मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि प्रतीम बोरा अभी हिरासत में है और उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. उसके खिलाफ गंभीर साइबर अपराध, अश्लीलता फैलाने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं. साथ ही उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है, ताकि और सबूत इकट्ठे किए जा सकें.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement