जम्मू कश्मीर: कठुआ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी उस्मान ढेर, बिलावर इलाके में सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
कठुआ के बिलावर इलाके में कई दिनों से आतंकियों के छुपे होने की खबर थी. जवानों ने इलाके में पहले भी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया था.
Follow Us:
Kathua Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. ये आतंकी सीमा पार के मुल्क पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish E Mohammed) का आतंकी था. सुरक्षाबलों ने बिलावर इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था. जहां मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया.
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी के मारे जाने की पुष्टि IGP (Inspector-General of Police) जम्मू ने की है. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. मारे गए आतंकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस को इलाके में पाकिस्तानी आतंकी के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें CRPF के साथ सेना के जवानों इलाकों की घेराबंदी की. अब पुलिस और सेना सुनिश्चित कर रही है कि इलाके में कोई और आतंकी तो नहीं छुपा.
इससे पहले सितंबर 2025 में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया था. सेना ने घेराबंदी कर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकी ने जवानों पर गोलीबारी भी की लेकिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया.
बिलावर में कई दिनों से ऑपरेशन जारी
बिलावर इलाके में सेना के जवानों का ऑपरेशन पिछले कई दिनों से चल रहा है. कुछ दिन पहले ही बिलावर इलाके में आतंकियों के 3 ठिकानों का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान उनका सामान भी बरामद किया गया.
7 जनवरी और 13 जनवरी को भी बिलावर इलाके के कहोग और नजोत के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. 18 जनवरी को भी किश्तवाड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जिसमें आतंकियों के ग्रेनेड हमले में कई जवान घायल हो गए थे. इनमें से एक जवान हवलदार गजेंद्र सिंह इलाज के दौरान शहीद हो गए थे. इससे पहले 15 दिसंबर 2025 को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस में SOG के जवान अमजद पठान शहीद हो गए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement