Advertisement

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के गुनहगारों की हुई पहचान, तीन आतंकियों के स्केच जारी

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के दहशतगर्दों की पहचान कर ली गई है. इनके स्केच जारी कर दिए गए हैं. अब इनके ख़ात्मे की तैयारी हो रही है.

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ी खबर सामने रही है. जम्मू और कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के नेतृत्व में हमले वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकियों के स्केच जारी

पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के गुनहगारों के ख़ात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं हैं. इसी बीच तीन आतंकियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों आतंकियों के नाम आसिफ़ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा है. वहीं कहा जा रहा है कि इन आतंकियों के साथ दो स्थानीय दहशतगर्द भी शामिल थे


पाकिस्तानी भाषा में बात कर रहे थे आतंकी

कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी आतंकियों का साथ देने वाले स्थानीय दहशतगर्द त्राल और बिजबेहरा इलाके हैंवहीं पाकिस्तानी आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे जिससे पता चलता है कि ये पाकिस्तान के ही थे.

ख़बरों के मुताबिक आतंकियों के सिर पर लगे हेलमेट में कैमरे भी लगे थेजिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये लोग पूरी तैयारी से आए थे और अपने आकांओं से संपर्क में थेसारे आतंकी अपना संचार उपकरण भी साथ लाए थे.

तीन हफ़्ते पहले की गई वारदात की जगह की रेकी!

सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आतंकी घटना को अंजाम देने से करीब 2 हफ्ते पहले ही भारत की सीमा में दाख़िल हुए और राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचेयह इलाका रियासी उधमपुर का पड़ता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →