Advertisement

नए वक्फ कानून के खिलाफ ओवैसी का हल्लाबोल, लोगों से की 15 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करने की अपील

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देशवासियों से खास तौर से मुस्लिम समुदाय और संगठनों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि " 9 बजे से 9:15 बजे के बीच लाइट बंद करने का कार्यक्रम किया गया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी अपने घरों/ दुकानों की लाइट बंद करके इस विरोध- प्रदर्शन का हिस्सा बने.

देश में पहलगाम आतंकी हमले के बाद वक्फ कानून के विरोध में किए जा रहे  प्रदर्शन का मामला थोड़ा ठंडा हुआ था. लेकिन करीब हफ्ते भर बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. इसको लेकर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सभी मुसलमानों से एक खास अपील की है. यह देशव्यापी प्रदर्शन कल यानी 30 अप्रैल को होगा. इसमें देश के कई अन्य मुस्लिम संगठन और वह मुस्लिम शामिल होंगे. जो इस कानून के विरोध में है. 

वक्फ संशोधन कानून को लेकर ओवैसी का प्रदर्शन 

बता दें कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यानी AIMPLB 30 अप्रैल को देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. इसको लेकर 30 अप्रैल को लाइट बंद की जाएगी. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देशवासियों से खास तौर से मुस्लिम समुदाय और संगठनों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि " 9 बजे से 9:15 बजे के बीच लाइट बंद करने का कार्यक्रम किया गया है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप सभी अपने घरों/ दुकानों की लाइट बंद करके इस विरोध- प्रदर्शन का हिस्सा बने. ताकि हम देश के प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दे सकें कि यह अधिनियम मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है."

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून में दायर याचिका पर विचार करने से मना किया 

बता दें कि AIMIM प्रमुख ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है. जब सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए 13 नई याचिकाओं पर विचार करने से मना कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि "इसमें नई याचिकाएं नहीं जोड़ी जा सकती." इस कानून पर याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने CJI संजीव खन्ना और संजय कुमार की पीठ से अनुरोध करते हुए कहा था कि "इस पर फिर से सुनवाई हो." लेकिन जजों की पीठ ने इससे मना कर दिया. उनका कहना था कि लगातार बढ़ती याचिकाओं की संख्या से इसे संभालना मुश्किल हो जाएगा.

सोमवार को भी कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से मना किया था 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भी वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई करने से मना कर दिया था. कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि वह इस मुद्दे पर सैकड़ो सुनवाई नहीं कर सकता. याचिकाकर्ता सैयद अली अकबर के वकील ने  लंबित 5 मामलों में हस्तक्षेप आवेदन करने को कहा था. जिन पर अंतरिम आदेश पारित करने के लिए 5 मई को सुनवाई होगी. जानकारी के लिए बता दें कि 17 अप्रैल को वक्फ कानून के समक्ष कई याचिकाओं में से सिर्फ 5 पर सुनवाई को कहा गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE