सर्वदलीय बैठक में मोदी सरकार की कार्रवाई को मिला विपक्ष का साथ, पाकिस्तान पर एक्शन को मिली हरी झंडी!
पहलगाम हमले को लेकर मोदी सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार के एक्शन का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने कहा कि वो सरकार के साथ हैं.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लेने के बाद मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार का साथ देने की बात की है और देश के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बैठक से बाहर निकलकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है.
बैठक में शामिल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों ने हमले की निंदा की है. कश्मीर में शांति के प्रयास पर चर्चा हुईसरकार को किसी भी एक्शन के लिए समर्थन है.
इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले पर जारी सर्वदलीय बैठक में 2 मिनट का मौन रखा गया है. मीटिंग में नेताओं ने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताईं.
सर्वदलीय बैठक के बाद कौन सांसद क्या बोले?
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित सभी दलों ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए सरकार से कार्रवाई की मांग की।
विपक्षी दलों की बैठक में मौजूद रहे TMC के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि सुरक्षा चूक पर चर्चा की गई, सभी दल आतंकवाद से निपटने में सरकार के साथ हैं।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू क्या बोले?
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने नेताओं को चूक के बारे में जानकारी दी। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सभी दलों ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ हैं।
दो घंंटे चली सर्वदलीय बैठक
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक करीब 2 घंटे तक चली. वहीं खबर सामने आ रही है कि राहुल गांधी कल अनंतनाग जाएंगे, घायलों का हालचाल जानेंगे.
विपक्षी दलों के अलावा 20 देशों के डिप्लोमैट्स को किया गया ब्रीफ़
भारत ने गुरुवार को करीब 20 देशों के शीर्ष राजनयिकों को पहलगाम हमले और भारत के रुख के बारे में जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, मलेशिया, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात और नॉर्वे शामिल हैं. इनके राजनयिकों को साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था. भारत ने विदेशी राजनयिकों को 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी दी.
आर्मी चीफ़ जनरल उपेंद्र द्विवेदी जाएंगे कश्मीर
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे. स्थानीय सैन्य शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी और नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे. उनके इस दौरे के दौरान 15 कोर कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य गठन कमांडर मौजूद रहेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement