Advertisement

Operation Sindoor: Pakistan के हमदर्द चीनी भोंपू Global Times को भारत ने कर दिया बेनकाब !

Operation Sindoor: 6 मई की आधी रात को पाकिस्तान के साथ साथ PoK में भी मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऐसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान के साथ साथ चीन भी बिलबिला उठा तो वहीं उसकी प्रोपगैंडा मशीन लगी फर्जी खबरें फैलाने की इस कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी भारत के तीन जेट को मार गिराया… लेकिन उसका ये फर्जी एजेंडा ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया जब भारत ने ही सबूतों के साथ उसे बेनकाब कर दिया !

प्रहाराय सन्निहिता: जयाय प्रशिक्षित: यानि सेना हमेशा हमला करने या जवाब देने के लिए तैयार है और जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित भी है. यही भारतीय सेना का ध्येय वाक्य है. और इसका मतलब भी दुश्मन देश पाकिस्तान को सेना ने अच्छी तरह से समझा दिया. जब 6 मई की आधी रात को पाकिस्तान के साथ साथ PoK में भी मौजूद आतंकी ठिकानों पर ऐसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान के साथ साथ चीन भी बिलबिला उठा तो वहीं उसकी प्रोपगैंडा मशीन लगी फर्जी खबरें फैलाने की इस कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी भारत के तीन जेट को मार गिराया. लेकिन उसका ये फर्जी एजेंडा ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया जब भारत ने ही सबूतों के साथ उसे बेनकाब कर दिया.

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद जिस पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को गिड़गिड़ाते हुए खुद ये बयान देना पड़े कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत कर सकता है भारत रुक जाता है तो हम भी रुक जाएंगे. उस पाकिस्तान में क्या इतना दम हो सकता है कि वो राफेल समेत 6 फाइटर जेट को मार गिराए. उसके तो इस दावे पर ही हंसी आती है. लेकिन पड़ोसी मुल्क चीन का भोंपू ग्लोबल टाइम्स. जिस पर आरोप ही लगता है प्रोपगैंडा खबरें फैलाने की. उसने पाकिस्तान की बातों पर यकीन कर लिया. और फर्जी खबरें फैलाते हुए लिख दिया कि. पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से दावा किया उसने हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए एक और भारतीय फाइटर जेट मार गिराया, यह तीसरा फाइटर जेट था, जिसे पाकिस्तानी वायुसेना ने मार गिराया गया.


चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने जैसे ही भारतीय विमान के मार गिराए जाने की फर्जी खबर चलाई. चीन में ही मौजूद भारतीय दूतावास ने उसके इस प्रोपगैंडा को सबूतों के साथ बेनकाब करते हुए एक ट्वीट में लिखा "प्रिय ग्लोबल टाइम्स हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों की पुष्टि कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें, कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल #ऑपरेशनसिंदूर के संदर्भ में निराधार दावे फैला रहे हैं, जिससे जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है"

इतना ही नहीं एयर स्ट्राइक के बाद बेचारे पाकिस्तानी इस कदर बौखलाए हुए हैं कि अपने दिल को तसल्ली देने के साथ ही पूरी दुनिया को गुमराह करने के लिए भारतीय विमानों के पुराने मलबे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जिसे चीनी भोंपू ग्लोबल टाइम्स ने भी बिना कोई पुष्टि किये सच मान लिया. उसके इस प्रोपगैंडा को बेनकाब करते हुए भारतीय दूतावास ने एक और ट्वीट में कहा "पीआईबी ने फर्जी खबरों के ऐसे उदाहरण सामने लाए थे, जिनमें दुर्घटनाग्रस्त विमानों की पुरानी तस्वीरें #ऑपरेशन सिंदूर के मौजूदा संदर्भ में विभिन्न रूपों में फिर से प्रसारित की जा रही थीं, एक तस्वीर भारतीय वायु सेना के विमान मिग-29 लड़ाकू जेट से जुड़ी एक पुरानी घटना से जुड़ी है जो सितंबर 2024 में राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जबकि दूसरी तस्वीर 2021 में पंजाब से एक IAF मिग-21 लड़ाकू जेट है"

चीन में मौजूद भारतीय दूतावास का ये जवाब बता रहा है कि जिन पुरानी तस्वीरों के जरिये पाकिस्तान भारतीय विमानों को मार गिराए जाने का फर्जी दावा कर रहा है. उसी फर्जी दावे के आधार पर चीन का सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स भी ये दावा कर रहा था कि पाकिस्तान ने तीन भारतीय जेट को मार गिराया है. जबकि उसके इस दावे को भारतीय दूतावास ने पूरी तरह से बेनकाब कर दिया. तो वहीं आपको बता दें खुद पाकिस्तान ने ये बात स्वीकार कर ली है कि भारतीय एयर स्ट्राइक में 26 लोगों की जान चली गई है. जबकि बताया ये जा रहा है कि अब तक सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. और कई लोग घायल भी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE