Operation Sindoor: 2016, 2019 और अब 2025...पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तीन ऐतिहासिक ऑपरेशन
ये इतिहास रहा है कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके किए की सजा देने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. फिर वो साल 2016, साल 2019, और अब साल 2025 ही क्यों ना हो.ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने एक बाद फिर पाकिस्तान और दुनिया को दिखा दिया कि भारत कभी भी किसी भी आतंकी हमले को बिना जवाब दिए नहीं छोड़ेगा.
Follow Us:
Operation Sindoor: इतिहास गवाह रहा है कि आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान ने जब-जब भारत की धरती पर आँख उठाने की कोशिश की है तब-तब भारत ने दुश्मन को ऐसा जवाब दिया है कि जिसे वो भूल नहीं पाया है और ना कभी पीढ़ियों तक भूल पायेगा. फिर चाहे वो साल 2016 में उरी,साल 2019 में पुलवामा,और अब साल 2025 में पहलगाम का बदला क्यों ना हो। भारत ने दुनिया को ये संदेश दिया है कि अब अगर कोई भारत की तरफ आँख उठाएगा, तो जवाब सिर्फ शब्दों से नहीं, वार से मिलेगा.
22 अप्रैल 2025 का दिन जब पहलगाम की वादियाँ गोलियों से गूंजी थी. जहां 26 मासूम और निर्दोष पर्यटकों को अपनी जान गंवानी पड़ गई. जिस हमले में कई बहनों का सुहाग उजड़ गया तो कई माताओं की गोद सुनी हो गई. इस आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश था और इंतज़ार था तो बस बदले की आग की। जिसे 6 मई की रात "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पूरा किया गया और पाकिस्तान से एक बार फिर भारत ने सीमा पार उसके घर पर घुस कर बदला लिया. और ये पहली बार नहीं था कि भारत ने पाकिस्तान को उसके घर पर घुस कर उसे उसकी औकात दिखाई हो. आप भी जानिए पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तीन ऐतिहासिक ऑपरेशन के बारे में.
साल 2016: सर्जिकल स्ट्राइक (उरी हमले का बदला)
18 सितंबर 2016: 18 सितंबर के दिन उरी हमला हुआ था, जम्मू-कश्मीर में हुए भयंकर आतंकी हमले को भला कौन भूल सकता है. जब सीमा पार पाकिस्तान से आए चार आतंकवादियों ने, उरी बेस कैंप पर भारतीय सेना पर हमला किया था. और इस हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. यह हमला भारतीयों के दिलों में गुस्से का ज्वाला ले आया. जिसके बाद इस दिल दहला देने वाले हमले के मात्र11 दिन बाद 28 सितंबर को भारतीय सेना ने वो किया जो किसी ने सोचा भी नहीं था. भारतीय सेना ने कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक का बड़ा कदम उठाया. भारतीय कमांडो ने सीमा पार स्थित पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और 40 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। यह भारत की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक बनी और भारत ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में आतंकवादियों के मन में खौफ पैदा कर दिया.
साल 2019: एयर स्ट्राइक (पुलवामा हमले का करारा जवाब)
14 फरवरी 2019: 14 फरवरी को पुलवामा हमला हुआ था, यह दिन भारतीय इतिहास का एक और काला दिन था. जब जैश-ए-मोहम्मद के एक Suicide bomber द्वारा CRPF के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें हमारे 40 भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. यह हमला ना केवल भारतीय सैनिकों पर था, बल्कि पूरे देश पर था. भारत ने एक बार फिर इस हमले का जवाब दिया और सिर्फ 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हल्ला बोला,जहाँ स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर इस हमले का भारतीय सेना ने बदला लिया. इस हमले में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड को ध्वस्त कर दिया था और 200 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था. जिसके बाद भारत की तरफ से किये गए इस एयर स्ट्राइक की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी और यह एयर स्ट्राइक के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को साफ़ संदेश दिया था कि भारत किसी भी आतंकी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है फिर चाहे वो सीमा पार उसके घर में घुस कर ही क्यों का दिया जाये.
साल 2025: ऑपरेशन सिंदूर (पहलगाम हमले का प्रतिशोध)
22 अप्रैल 2025: उरी और पुलवामा, दो ऐतिहासिक ऑपरेशन के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों के बांज नहीं आया और साल 2025 में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी रही. भारत के इतिहास में हमेशा के लिए 22 अप्रैल 2025 का दिन एक और काले दिन के रूप में जुड़ गया. इस दिन पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया और इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई. जिसका बदला महज 14 दिन बाद, 6 मई को भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसी के साथ एक बार फिर दुश्मन देश के घर पर घुसकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया और दुश्मनों को एक और कड़ा संदेश दे दिया.
साल 2016, साल 2019 और अब साल 2025 के इन तीन बड़े ऑपरेशनों ने यह साबित कर दिया कि भारत अब आतंकवाद से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह अपनी सीमाओं की रक्षा करना जानता है और किसी भी आतंकी हमले का कड़ा प्रतिशोध लेने का माद्दा रखता है. भारतीय सेना और मोदी सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को अब भारत के खिलाफ कोई भी कदम उठाने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब भारत अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है, चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement