काशी विश्वनाथ मंदिर में गूगल ग्लास के साथ घुसा NRI, सुरक्षा में हुई चूक से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक, एक NRI वाराणसी में अपने परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने गया था, उसके बाद अंदर जाते ही वह अपनी मां की तस्वीर गूगल ग्लास कैमरे से लेने लगा, लेकिन कुछ ही मिनट बाद सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. ATS और अन्य अफसरों ने उससे कई घंटे पूछताछ की.
Follow Us:
वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा बड़ी चूक सामने आई है. खबरों के मुताबिक, एक NRI गूगल ग्लास कैमरे के साथ मंदिर के अंदर घुस गया. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे गूगल ग्लास कैमरे के साथ पकड़ लिया, यह मंदिर की सुरक्षा के लिए बड़ी चूक मानी जा रही है. वहीं कुछ देर बाद जांच-पड़ताल कर व्यक्ति को छोड़ दिया गया.
गूगल ग्लास कैमरे के साथ विश्वनाथ मंदिर में घुसा NRI
खबरों के मुताबिक, एक NRI वाराणसी में अपने परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने गया था, उसके बाद अंदर जाते ही वह अपनी मां की तस्वीर गूगल ग्लास कैमरे से लेने लगा, लेकिन कुछ ही मिनट बाद सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. ATS और अन्य अफसरों ने उससे कई घंटे पूछताछ की. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की पूछताछ में व्यक्ति के पास से कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया, मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने सुरक्षा पॉइंट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी और आगे से सुरक्षा में ध्यान देने को कहा.
NRI की पहचान सामने आई
श्रद्धालु की पहचान बेनडापुडी प्रुधवी राजू पुत्र बेनडापुडी नागा राजू के रूप में हुई. वह तेलंगाना के सिकंदराबाद का रहने वाला है और अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता है. वह 13 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ वाराणसी पहुंचा था और शिवाश्रय होटल, कचौड़ी गली में ठहरा था. अगले दिन यानी 14 अक्टूबर की सुबह 9 बजे वह सुगम दर्शन टिकट लेकर परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने गया था.
गूगल ग्लास क्या है?
बता दें कि गूगल क्लास एक तरह का स्मार्ट चश्मा है, जिसे गूगल ने विकसित किया है. इसे पहनने पर यह चश्मा आपके सामान्य चश्मे की तरह ही दिखाई देता है, इसमें छोटे डिस्पले, कैमरा और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसी कई तकनीक होती है. इसके अलावा आंख के सामने एक छोटा स्क्रीन या प्रिज्म होता है, जिससे आप जानकारी ले सकते हैं. इसमें मैप्स, टेक्स्ट और एक छोटा कैमरा लगा होता है, जिसके जरिए आप फोटो और वीडियो भी ले सकते हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा नियम
काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति बड़े बैग, मोबाइल, कैमरा, पेन, बेल्ट या अन्य निषिद्ध वस्तुओं को मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकता. इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों को शालीन कपड़े पहनना जरूरी है, जिसमें आपके कंधे और घुटने ढके हों. मंदिर में किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी मना है. आप अपने मोबाइल और अन्य वस्तुओं को मंदिर के पास मौजूद लॉकर में जमा करवा सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement