Jail भेजने की ‘धमकी’ देने वाले RJD MLA को अब Dhirendra Shastri ने दिया करारा जवाब !
Dhirendra Shastri जब दरबार लगाते हैं तो उन्हें सुनने वालों का सैलाब उमड़ने लगता है, कुछ ऐसा ही हाल बिहार के जिला गोपालगंज में भी देखने को मिल रहा है लेकिन लगता है तेजस्वी यादव को धीरेंद्र शास्त्री का बिहार आना रास नहीं आ रहा है, इसीलिये उनकी पार्टी के विधायक धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब धीरेंद्र शास्त्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब !
Follow Us:
बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए सियासी पार्टियों ने जहां अभी से चुनावी तैयारियों शुरू कर दी है।तो वहीं दूसरी तरफ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी चुनाव से पहले ही बिहार में तंबू गाड़ दिया है। और गोपालगंज में भव्य दरबार लगाकर लगातार हनुमान कथा कर रहे हैं। जिन्हें सुनने के लिए भारी सैलाब भी उमड़ रहा है। शायद यही बात तेजस्वी यादव की पार्टी RJD को रास नहीं आ रही है। क्योंकि एक तरफ जहां तेजस्वी जाति जनगणना का मुद्दा छेड़ कर हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र के नाम पर हिंदुओं को जोड़ने में लगे हुए हैं।शायद यही वजह है कि जबसे धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में हनुमान कथा शुरू की है।आरजेडी नेताओं ने उनका जबरदस्त विरोध करना शुरू कर दिया है। एक विधायक जी तो ऐसे हैं जिन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने की धमकी दे डाली। जिस पर अब धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए ठठरी बांध दी।
धीरेंद्र शास्त्री जब दरबार लगाते हैं तो। उन्हें सुनने वालों का सैलाब उमड़ने लगता है। कुछ ऐसा ही हाल बिहार के जिला गोपालगंज में भी देखने को मिल रहा है।जहां 7 मार्च से ही धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगा रहे हैं। लेकिन लगता है तेजस्वी यादव को धीरेंद्र शास्त्री का बिहार आना रास नहीं आ रहा है। इसीलिये उनकी पार्टी के विधायक धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। यकीन नहीं तो मधेपुरा से RJD विधायक चंद्रशेखर यादव को सुन लीजिये। जो खुलेआम बयान दे रहे हैं कि।"धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देना चाहिए, वो संविधान विरोधी बातें करते हैं हिंदू राष्ट्र बनाने की इजाजत क्या हमारा संविधान देता है, यह राम रहीम और आसाराम वाली कैटेगरी के बाबा हैं, इनकी अंदरूनी जांच होगी तो पता चल जाएगा"
धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल उठा कर उन्हें जेल भेजने की धमकी देने वाले आरजेडी विधायक चंद्रशेखर यादव का ये बयान बता रहा है कि तेजस्वी यादव की पार्टी धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में किस कदर उतर आई है। RJD वालों के इस विरोध पर अब खुद धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया। और हनुमान कथा के मंच से ही मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि।"हिंदुओं का परचम दिखाई दे रहा है और लोग कहते हैं हमको कि तुम्हें बिहार आने पर जेल में डाल दिया जाएगा, अरे ठठरी के बड़े, तुम रोहिंग्या को रोक नहीं पाए, घुसपैठिया तो रोक नहीं पाए, हम तो भारत के हैं, हम तो बिहार के हैं, बिहार हमारा है, हम आते रहेंगे, हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं ना हमने आज तक वोट मांगा है ना किसी पार्टी का सपोर्ट किया, हम तो बजरंग बली के हैं और जब तक जिएंगे, तब तक दरबार लगाएंगे और जिंदगी भर बिहार आएंगे क्योंकि बिहार हमारा घर है, हमारी आत्मा है"
बिहार में हनुमान कथा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री का ये विरोध कोई पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी जब साल 2024 में वो बिहार में दरबार लगाने गये थे। उस वक्त भी धीरेंद्र शास्त्री का खूब विरोध हुआ था।और ये विरोध करने वाले कोई और नहीं। ज्यादातर RJD के नेता ही रहे हैं। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है, इससे बड़ा ढोंगी बाबा तो और कोई है ही नहीं, इसका पर्चा तो हम खोल दिये, धीरेंद्र शास्त्री को अकल नहीं है कि मठ हर जगह नहीं खुलता है। वैसे एक बात और आपको बता दें। सनातन धर्म का प्रचार करने वाले धीरेंद्र शास्त्री से चिढ़ने वाला ये वही लालू परिवार है। जो अपने घर पर ताजिया पूजता है।
इफ्तारी की दावत उड़ाता है। तब शायद कोई परेशानी नहीं होती।लेकिन जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री बिहार में हनुमान कथा करने आएंगे तो यही लालू परिवार उनके विरोध में उतर जाएगा। कोई उन्हें ढोंगी बाबा बताएगा। तो कोई RJD नेता उन्हें जेल भेजने की बात करेगा। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री भी ठहरे धीरेंद्र शास्त्री। वो जेल भेजने की धमकियों से डर कर भागने वाले नहीं हैं। उन्होंने तो बिहार में तंबू भी गाड़ दिया। और पिछले चार दिनों से लगातार दरबार भी लगा रहे हैं। और इसी दरबार से RJD वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ठठरी भी बांध रहे हैं।वैसे आपको क्या लगता है। क्या धीरेंद्र शास्त्री के बिहार में हनुमान कथा करने से चुनाव पर कोई असर पड़ेगा। और अगर पड़ेगा भी तो।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement