अब चलती Train में मिलेगी ATM की सुविधा, हर यात्री को होगा फायदा
Railway आम आदमी की जरूरत के हिसाब से जहां कोच तैयार करवाए जा रहे हैं तो वहीं अब ट्रेनों के अंदर ही सरकार ATM जैसी सुविधा भी देने जा रही है जिससे चलती ट्रेन में यात्रियों को कैश की किल्लत से ना जूझना पड़े !
Follow Us:
मोदी राज में रेल विभाग लगातार नया इतिहास रच रहा है.जिस रेलवे स्टेशन पर कभी गंदगी रहा करती थी. इमारतें टूटी फूटी रहती थीं. सत्ता में आते मोदी सरकार ने सबसे पहले रेलवे स्टेशनों की मरम्मत करवाई. वंदे भारत . रैपिड मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन पटरियों पर दौड़ाई. और अब लगता है सरकार ट्रेन के अंदर मिलने वाली सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है. इसीलिये आम आदमी की जरूरत के हिसाब से जहां कोच तैयार करवाए जा रहे हैं. तो वहीं अब ट्रेनों के अंदर ही सरकार ATM जैसी सुविधा भी देने जा रही है. जिससे चलती ट्रेन में यात्रियों को कैश की किल्लत से ना जूझना पड़े.
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. पैसों की जरूरत पड़ने पर अब तक आप चौक चौराहे पर लगे एटीएम में पैसे निकालने जाते थे. या फिर बैंक में लगे ATM तक जाते थे. लेकिन अब चलती ट्रेन में भी आपको ATM जैसी सुविधा मिलने वाली है. क्योंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का विभाग इस प्रोजेक्ट कोलेकर जोरशोर से काम कर रहा है. जिसकी वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया पहली बार ट्रेन में एटीएम सुविधा.
ट्रेन में मिलने वाली ATM की सुविधा से यात्रियों को कम से कम सफर के दौरान कैश की किल्लत जैसी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा. और सबसे बड़ी बात तो ये है कि रेलवे अधिकारियों ने इसका ट्रायल भी सफलता के साथ पूरा कर लिया है.
पंचवटी एक्सप्रेस में लगा ATM
रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन में ATM की सुविधा देने के लिए सबसे पहले महाराष्ट्र के मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में इसका ट्रायल शुरू किया. और ट्रेन में जिस जगह पर पहले पैंट्री कार हुआ करती थी उसी जगह पर AC कोच में ATM लगाया गया. जिससे रेल यात्री पैसे निकालते हुए भी नजर आए. इतना ही नहीं पूरे सफर के दौरान ATM में अच्छी तरह से काम किया सिर्फ इगतपुरी और कसारा के बीच नो-नेटवर्क एरिया से गुजरने के दौरान सिग्नल ना मिलने की वजह से ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया. क्योंकि रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान ट्रेन कई सुरंगों से होकर गुजरती है जिसकी वजह से इस एरिया में हर जगह सिग्नल नहीं मिल पाता है. और सबसे बड़ी बात तो ये है कि ATM भले ही एसी कोच में लगा हो. इसका इस्तेमाल ट्रेन के सभी यात्री कर सकेंगे क्योंकि ट्रेन के सभी वेस्टिबुल के जरिये एक दूसरे से आपस में जुड़े रहते हैं.
पंचवटी एक्सप्रेस में 10 अप्रैल को किया गया ट्रायल रन. पैंट्री स्पेस को ATM इंस्टॉल के लिए इस्तेमाल किया गया. ATM की सुरक्षा के लिए मेटैलिक शटर लगाया गया है. ATM हिलने से रोकने के लिए रबर पैड्स, बोल्ट लगाए गये. ATM की सुरक्षा के लिए CCTV भी लगाए गये हैं.
ATM को हीट होने से रोकने के लिए एग्जॉस्ट पंखे लगे हैं.
आपको बता दें मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिल कर पंचवटी एक्सप्रेस में ATM का सफल ट्रायल किया है. और अगर ATM का इस्तेमाल बढ़ता है तो बाकी ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement