नितिन नबीन: बीजेपी का वो नया चेहरा, जिसे देख अनुराग ठाकुर बोले- ‘यही है जेन-जी की असली आवाज़’!
BJP president Nitin Navin: नीतिन नबीन के बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद अनुराग ठाकुर ने इसे जेन-जी के लिए एक बड़ा संदेश बताया है.
Follow Us:
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच पार्टी नेता और कार्यकर्ता नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का जश्न मना रहे हैं. मंगलवार को ही नितिन नबीन के नाम की औपचारिक घोषणा हो गई. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "सबसे पहले मैं नितिन नबीन को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. महज 45 साल की उम्र में वह दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. वह पांच बार के विधायक रह चुके हैं, पूर्व मंत्री रहे हैं और पार्टी के भीतर युवा मोर्चा के राज्य महामंत्री, राज्य युवा मोर्चा के अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.”
‘जेन-जी के लिए बड़ा संदेश’- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने इसे जेन-जी के लिए एक बड़ा संदेश बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को आगे आने, राजनीति से जुड़ने, मुख्यधारा में आने और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आह्वान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने एक लाख युवाओं को राजनीति में आने की बात कही थी.
‘युवा, तेजतर्रार राष्ट्रीय अध्यक्ष का मिलेगा नेतृत्व’
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में बिहार से लेकर बंगाल और तमिलनाडु तक कई बड़ी चुनौतियों का सामना करेगी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जैसे लोकप्रिय नेता, अमित शाह जैसे रणनीतिकार और अब युवा, तेजतर्रार राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा हर चुनौती को पार करेगी. उन्होंने दावा किया कि भाजपा बंगाल में भी भगवा फहराएगी और अन्य राज्यों में भी एनडीए की सरकार बनाएगी.
‘हमारी पार्टी में मेहनत और समर्पण का सम्मान होता है’- अनुराग ठाकुर
परिवारवाद के आरोपों पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों में पद परिवार के नाम या रिश्तों के आधार पर मिलते हैं, जबकि भाजपा में काम करने वालों को आगे बढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी में मेहनत और समर्पण का सम्मान होता है.” दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "हम सब के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले गुरुद्वारा में आए. हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
‘पहली बार बिहार से बना कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष’- बीरेंद्र सिंह
इस मौके पर बिहार से आए विधायक बीरेंद्र सिंह ने कहा, "यह पहली बार है कि हमारे प्रधानमंत्री और अमित शाह ने बिहार से किसी को नेशनल प्रेसिडेंट चुना है. हम उन्हें दिल से बधाई देते हैं और नितिन नबीन को शुभकामनाएं देने के लिए बिहार से आए हैं, जिन्होंने यह पद संभाला है.”
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement