Advertisement

आंध्र प्रदेश में आम से भरा ट्रक पलटने से दबकर 9 मजदूरों की मौत, 10 अन्य घायल

हादसे में बाल-बाल बचे ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकराने से बचने की कोशिश में उसने नियंत्रण खो दिया और ट्रक झील के किनारे पलट गया.

14 Jul, 2025
( Updated: 14 Jul, 2025
01:45 PM )
आंध्र प्रदेश में आम से भरा ट्रक पलटने से दबकर 9 मजदूरों की मौत, 10 अन्य घायल

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक ट्रक पलटने से नौ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. घायलों को राजमपेट के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना रविवार रात कडप्पा शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पुल्लमपेटा मंडल के रेड्डी चेरुवु कट्टा में हुई.

आम से भरा ट्रक पलटने से नौ मजदूरों की मौत

पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त ट्रक में 21 दिहाड़ी मजदूर आम की बोरियों के ऊपर बैठे थे. करीब 30-40 टन आमों से लदा ट्रक रेलवे कोडुरु बाजार जा रहा था. राजमपेटा मंडल के एसुकापल्ली और आसपास के गांवों में बगीचों से आम तोड़कर लाए गए थे. झील के बांध पर आम से भरा ट्रक पलट गया और उसके ऊपर बैठे मजदूर नीचे दब गए.

कार को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रक

हादसे में बाल-बाल बचे ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकराने से बचने की कोशिश में उसने नियंत्रण खो दिया और ट्रक झील के किनारे पलट गया.

नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 घायल

आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. एक मजदूर को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इन मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं. मृतकों की पहचान मुनिचंद्र (38), दुर्गा (32), लक्ष्मी देवी (36), रमण (42), श्रीनु (32), राधा (39), वेंकट सुब्बम्मा (37), चित्तम्मा (25) और सुब्बा रत्नम्मा (45) के रूप में हुई है.

हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें राजमपेट के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ मजदूरों को गंभीर स्थिति के कारण कडप्पा रिम्स भेजा गया.

परिवहन मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने हादसे पर जताया दुख

आंध्र प्रदेश के परिवहन मंत्री मंदीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है. परिवहन मंत्री ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने अधिकारियों से दुर्घटना के कारणों के बारे में भी बात की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं फिर न हों.

पीड़ितों के परिवारों को मिलेगी हर संभव सहायता

जिला प्रभारी मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी ने भी दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सरकार से घायलों को बेहतर इलाज और मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद देने का अनुरोध किया.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement