कोलकाता में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम वाले प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं के लिए बना यादगार अनुभव
कोलकाता में नवरात्रि 2025 के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम वाले प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का आयोजन किया जाएगा. संतोष मित्रा स्क्वायर, जगत मुखर्जी पार्क और अन्य पंडालों में अनूठी थीम और सांस्कृतिक प्रदर्शनी देखने को मिलेगा. यह पर्व श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा.
Follow Us:
संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अपनी थीम के रूप में प्रस्तुत किया है. यह थीम भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करती है. पंडाल में भारतीय सेना की छवियाँ, युद्धक विमान और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. यह पंडाल कोलकाता के प्रमुख आकर्षणों में से एक है और प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं.
जगत मुखर्जी पार्क – ए.आई. आशीर्वाद ना अभिशाप
जगत मुखर्जी पार्क की दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष अपनी थीम ‘ए.आई. आशीर्वाद ना अभिशाप’ रखी है, जिसका अर्थ है ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: आशीर्वाद या अभिशाप’. यह थीम तकनीकी विकास और उसके समाज पर प्रभाव को दर्शाती है. पंडाल में रोबोटिक्स, डिजिटल कला और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित प्रदर्शनी देखने को मिलेगी.
एकदालिया एवरग्रीन क्लब – अरुणाचलेश्वर मंदिर
एकदालिया एवरग्रीन क्लब की दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष अपनी थीम ‘अरुणाचलेश्वर मंदिर’ रखी है. यह थीम तमिलनाडु के अरुणाचलेश्वर मंदिर की वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है. पंडाल में मंदिर की प्रतिकृति, पारंपरिक दक्षिण भारतीय कला और संगीत का प्रदर्शन होगा.
श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब – स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर
श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष अपनी थीम ‘स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर’ रखी है. यह थीम अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की भव्यता और धार्मिकता को दर्शाती है. पंडाल में मंदिर की प्रतिकृति, धार्मिक चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
तला प्रतॉय – बीजगणित (अल्जेब्रा)
तला प्रतॉय की दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष अपनी थीम ‘बीजगणित’ रखी है. यह थीम गणितीय अवधारणाओं और उनके जीवन में महत्व को दर्शाती है. पंडाल में गणितीय संरचनाएँ, समीकरणों की प्रदर्शनी और इंटरैक्टिव गणितीय खेल होंगे.
कोलकाता पुलिस ने संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति को एक पत्र भेजा है, जिसमें पंडाल के अंदर और बाहर सुरक्षा उपायों, भीड़ प्रबंधन और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. समिति को 25 जून 2025 तक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के लिए कहा गया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement