MP Board 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, यहां करें चेक
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 6 मई को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट जारी कर दिए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 76.42 फीसदी जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का 74.48 फीसदी है. रिजल्ट की घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कीं.

गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब एमपी बोर्ड की तरफ़ से भी 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट जारी हो गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट जारी कर दिए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों का जलवा देखने को मिला है. 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है. प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक मिले है. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं. एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 76.42 फीसदी जबकि एमपी बोर्ड 12वीं का 74.48 फीसदी है. रिजल्ट की घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कीं.
इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4.2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है. प्रथम श्रेणी में 429,042 छात्र, द्ववितीय श्रेणी में 182,172 छात्र वहीं तृतीय श्रेणी में 2,200 छात्र पास हुए है.
सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
रिज़ल्ट जारी होने के बाद एमपी सीएम मोहन यादव ने छात्रों को शुभकामनाएँ दी. उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 10th, हायर सेकेण्डरी 12th एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम कल घोषित करने जा रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ, अग्रिम शुभकामनाएं।’
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 10th, हायर सेकेण्डरी 12th एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम कल घोषित करने जा रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ, अग्रिम…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 5, 2025
यहां देखें रिज़ल्ट
छात्र एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का स्कोरकार्ड अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके देखा जा सकता है.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे कैसे चेक करें?
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, ‘MP Board 10th Result 2025' or ‘MP Board 12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें.
- जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- भविष्य के लिए अपने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025/एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की एक प्रति अपने पास रखें.