‘गौ माता और भारत माता अलग नहीं’, ‘गोदान’ फिल्म के पोस्टर रिलीज पर श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर का बड़ा बयान
फिल्म ‘गोदान’ के पोस्टर रिलीज पर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान देते हुए कहा कि, ‘गौ माता और भारत माता अलग नहीं, बल्कि दोनों ही एक हैं.’
Follow Us:
फिल्म 'गोदान' के निर्देशक-निर्माता विनोद चौधरी और गौ गतिविधि के संयोजक हरिशंकर और मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला ने आचार्य प्रमोद कृष्णम (पीठाधीश्वर, श्री कल्कि धाम) से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर 6 फरवरी 2026 को रिलीज होने जा रही प्रेरणादायक फिल्म 'गोदान' का आधिकारिक पोस्टर आचार्य प्रमोद कृष्णम के आवास पर रिलीज किया गया.
‘गौ माता’ और ‘भारत माता’ अलग नहीं- प्रमोद कृष्णम
इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘गौ माता’ और ‘भारत माता’ अलग नहीं हैं. गौ माता के बिना भारत माता अधूरी है. गौ सेवा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. पंचगव्य, जिसमें गौ माता का दूध, दही, घी, गोमूत्र एवं गोबर सम्मिलित हैं, को उन्होंने पंचामृत के समान बताते हुए कहा कि यह मानव जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी है.
‘गौ पालन, समाज और राष्ट्र के लिए अनिवार्य’
उन्होंने कहा कि जिस घर में गौ माता का वास होता है, वहां की बाधाएं स्वतः समाप्त हो जाती हैं. सुख, समृद्धि, यश, कीर्ति, वैभव, ऐश्वर्य, शक्ति, बुद्धि, विवेक और संयम इन सभी की प्राप्ति का मार्ग गौ सेवा से होकर जाता है. उन्होंने गौ पालन को समाज और राष्ट्र के लिए अनिवार्य बताया.
‘भारत केवल कृषि प्रधान देश नहीं, बल्कि ऋषि प्रधान राष्ट्र है’
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म गोदान को भारत की सनातन परंपरा के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह फिल्म उन सभी लोगों को समर्पित है जो भारत की संस्कृति, गौ माता, भगवान राम, भगवान कृष्ण, गुरु नानक, बुद्ध, कबीर, महावीर और भारत के ऋषि-मुनियों की परंपरा में आस्था रखते हैं. उन्होंने कहा कि भारत केवल कृषि प्रधान देश ही नहीं, बल्कि ऋषि प्रधान राष्ट्र भी है, जहां साधना, संघर्ष और सेवा का केंद्र सदैव गौ माता रही है.
‘फिल्म ‘गोदान’ को सफल बनाना सभी का दायित्व’
उन्होंने फिल्म गोदान के निर्माता-निर्देशक विनोद चौधरी, मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला और उनकी पूरी टीम को इस सार्थक और साहसिक प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसी फिल्मों का निर्माण अत्यंत कठिन होता है. इसे सफल बनाना सभी गौ भक्तों, भारत माता के सपूतों और सनातन धर्मावलंबियों का सामूहिक दायित्व है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement