मिशन साउथ पर मोदी, विकास की सौगातों से खिलाएंगे ‘कमल’, तमिलनाडु में चुनावी अभियान का फूंकेंगे बिगुल
Modi on Mission South: प्रधानमंत्री मोदी ने अब मिशन साउथ के लिए कमर कस ली है. इसकी शुरुआत वे तमिलनाडु से करने वाले हैं, जहां परियोजनाओं की ढेर सारी सौगात देकर, बीजेपी के लिए पथरीली जमीन पर ‘कमल’ खिलाएंगे.
Follow Us:
नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी फिर से इलेक्शन मोड में आ गई है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. तमिलनाडु के मदुरंतकम में शुक्रवार को एनडीए की एक बड़ी सभा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे.
बीजेपी की तमिलनाडु ईकाई ने दी जानकारी
शुक्रवार सुबह भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हैं, जो नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के लिए प्रचार करने तमिलनाडु आ रहे हैं" इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी के तमिलनाडु दौरे को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेंगलपट्टू के मदुरंतकम में एनडीए की जनसभा को संबोधित करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी और एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में तमिलनाडु में एनडीए के चुनाव अभियान की शुरुआत है”.
‘भ्रष्टाचार से भरी सरकार को खत्म करना उद्देश्य’
उन्होंने आगे लिखा, "यह डीएमके की भ्रष्टाचार से भरी सरकार को खत्म करने और हर वर्ग के लिए सुशासन, अवसर और समृद्धि लाने की दिशा में पहला कदम भी है. इस बार, तमिलनाडु में एनडीए का जलवा रहेगा.” भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जो राज्य में एनडीए की चुनावी लड़ाई की शुरुआत होगी. नैनार नागेंद्रन ने मदुरंतकम रैली में एकता के एक बड़े प्रदर्शन का संकेत दिया.
चुनाव से पहले NDA की पहली बड़ी जनसभा
चेन्नई-तिंडीवनम हाईवे पर होने वाली यह रैली तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की पहली बड़ी जनसभा होगी. इसमें पूरे राज्य से बड़ी संख्या में भीड़ और वॉलंटियर्स के आने की उम्मीद है. एनडीए के घटक दलों के नेताओं के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है.
कई घटक दल होंगे शामिल
तमिलनाडु में एनडीए के घटक दलों में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), तमिल मनीला कांग्रेस और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) शामिल हैं.
विकास की सौगात से मोदी खिलाएंगे ‘कमल’
अभी हाल ही में स्थानीय निकाय चुनाव हुए, इन चुनावों में खासकर तिरुवनंतपुरम में बीजेपी का पहला मेयर बना. जिसके बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान कई विकास परियोजनाओं की सौगात का भी ऐलान कर सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement