Advertisement

नहीं मिली टेबल तो तमतमा गए मंत्री जी, स्टाफ के साथ की धक्का-मुक्की... फिर रेस्टोरेंट पर पड़वा दिया छापा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने हंगामा मचा दिया. दरअसल उन्हें ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिला जिसके बाद वो ग़ुस्से में आ गए और रेस्टोरेंट पर छापा पड़वा दिया.
नहीं मिली टेबल तो तमतमा गए मंत्री जी, स्टाफ के साथ की धक्का-मुक्की... फिर रेस्टोरेंट पर पड़वा दिया छापा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहाँ एक मंत्री जी को जब एक रेस्टोरेंट में बैठने के लिए जगह नहीं मिली तो गुस्से से तमतमाए मंत्री साहब ने रेस्टोरेंट पर ही छापा पड़वा दिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हुआ और लोग मंत्री पर अपने पद का ग़लत इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं.


मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में टेबल न मिलने पर हंगामा खड़ा कर दिया. रविवार रात सिटी सेंटर इलाके स्थित इस रेस्टोरेंट में जो भी घटना घटी वो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया. जिसके बाद फुटेज भी वायरल हो गया. इस वीडियो में मंत्री के PSO को स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है. मंत्री साहब ने फूड सेफ्टी टीम बुलाकर रात में ही सैंपलिंग करवाई, जिसके बाद रेस्टोरेंट मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि, व्यापारियों के विरोध के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे पुत्र के रिशेप्शन में शामिल होने ग्वालियर आए थे. इसी दौरान परिवार सहित क्वालिटी रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे. चूँकि रविवार था तो भीड़भाड़ ज़्यादा थी. जिसके कारण रेस्टोरेंट में सभी टेबल बुक थीं. मंत्री जी को इंतजार करना पड़ा. रेस्टोरेंट स्टाफ ने बताया कि दो फूड सेफ्टी अधिकारियों लोकेंद्र सिंह और बुंदेला ने अलग-अलग 5 और 10 लोगों के लिए टेबल बुक की थी. स्टाफ ने जब पूछा कि बुकिंग किसके नाम से है, तो मंत्री भड़क गए. इसके बाद मंत्री और उनके PSO ने रेस्टोरेंट के किचन में प्रवेश कर स्टाफ के साथ तीखी बहस की. मंत्री ने तत्काल फूड सेफ्टी टीम को बुलाकर सैंपलिंग शुरू करवा दी, जो रात 11:15 बजे तक चली. एक तेल का सैंपल तत्काल जांच में फेल भी हुआ. इस दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक कमल अरोरा को हिरासत में लिया, लेकिन चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों के विरोध के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.


व्यापारियों ने किया विरोध

इधर इस घटना के बाद व्यापारियों ने ज़ोरदार विरोध किया. मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने घटना की निंदा की और कहा, "यह गलत है. हम इसकी शिकायत करेंगे और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेंगे." रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ ने भी आरोप लगाया कि मंत्री ने बदतमीजी की और उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. 

महिला फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि सैंपलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम परिणाम सामने आएंगे. सीसीटीवी फुटेज में मंत्री के PSO स्टाफ को धक्का देते और बाद में उसी स्टाफ को मंत्री के सामने हाथ जोड़ते देखा गया. घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

Advertisement

Related articles

Advertisement