PM Modi के ‘ध्यान’ लगाने पर Mamata Banerjee ने कसा तंग, बोली- शिकायत दर्ज कराऊंगी

मोदी ने की महापूजा, ममता को लगी मिर्ची, धमकी देने लगी दीदी, मच गया बवाल

Author
01 Jun 2024
( Updated: 08 Dec 2025
11:55 PM )
PM Modi के ‘ध्यान’ लगाने पर Mamata Banerjee ने कसा तंग, बोली- शिकायत दर्ज कराऊंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अभी कुछ दिनों पहले चुनाव प्रचार के दौरान रामायण, महाभारत, कुरान, बाइबल जैसे धार्मिक ग्रंथों के खत्म होने की बात कर रही थी और खुलेआम कह रही थी कि ये धार्मिक ग्रंथ खत्म हो जाएंगे। लेकिन मेरी कहानी खत्म नहीं होगी, ममता बनर्जी सही कह भी रही थी, क्योंकि उनकी न खत्म होने वाली कहानी में एक और कहानी जुड़ गई है। ये किस्सा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ‘ध्यान’ लगाने से नफरत करने का ।जी हां, लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे अपना रास्ता कन्याकुमारी की तरफ चुन लिया। क्योंकि वहां पर एक बार फिर से वो ध्यान की मुद्रा में चले गए।बस फिर क्या था ममता बनर्जी को यही बात चुभ गई और वो कहने लगी कि अगर मोदी जी के ध्यान मुद्रा को कहीं पर प्रसारित किया गया, किसी टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाया गया तो वो केस कर देंगी। 

ममता ने पीएम मोदी के ‘ध्यान’ लगाने पर क्या कहा

गौर फरमाइए ये वही ममता बनर्जी हैं जोकि अपने एक एडिटेड वीडियो पर जेल करा देती हैं। ये वही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हैं जिनके संदेशखाली में महिलाओं का यौन शोषण होता है और वो शेख शाहजहां के सपोर्ट में खड़ी रहती हैं। ये वही ममता बनर्जी हैं जिनके नेता खुलेआम कहते हैं कि चुनाव के बाद देख लेंगे तुम्हें अगर टीएमसी को वोट नहीं करोगे तो।हालांकि इन सब चीजों से ममता बनर्जी को दिक्कत नहीं होती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा कर ले, मंदिर चले जाएं, ध्यान लगा लें, तो ममता दीदी को मिर्ची लग जाती हैं। जिसके बाद ममता बनर्जी कहती है- मोदी जी ध्यान कर सकते हैं, लेकिन उसे टीवी चैनल प्रसारित नहीं करेंगे, क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा, किसी भी उल्लंघन की तुरंत रिपोर्ट की जाएगी, मैं खुद शिकायत दर्ज करूंगी।

लेकिन मोदी तो ठहरे मोदी कहां उनको फर्क पड़ता है। विरोधियों के इस अंधविरोध से ना वो 2014 में डरे, ना 2019, और अब न 2024 में, वह अयोध्या जाते हैं तो भगवान श्री राम के चरणों में लेट जाते हैं। काशी पहुंचते हैं तो त्रिशूल उठाकर विरोधियों को और जला देते हैं।मथुरा पहुंचते हैं तो कृष्ण जन्मभूमि से कट्टरपंथियों को जवाब दे देते हैं। साउथ के किसी मंदिर में पूजा पाठ करते हैं तो दिल्ली तक पर बैठे विरोधियों को मिर्ची लग जाती है और मोदी हर बार कहते हैं कि सनातन सत्य है और जो कुछ भी मुझे मिला है प्रभु की कृपा से मिला है।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में ध्यान कर रहें हैं। पीएम मोदी उसी स्थान पर ध्यान लगा रहे हैं, जहां पर स्वामी विवेकानंद ने लगाया था।कन्याकुमारी पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की, इसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाने के लिए पहुंचे हैं ।

क्यों मशहूर है रॉक मेमोरियल?

ये वही स्थान हैं जहां आध्यात्मिक विभूति विवेकानंद को भारत माता के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी, इस स्थान को पवित्र ग्रंथों में भगवान शिव के लिए देवी पार्वती के ध्यान स्थल के रूप में भी जाना जाता है। माना जाता है कि विवेकानंद ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में अपने ऐतिहासिक भाषण के लिए जाने से पहले इसी चट्टान पर ध्यान लगाया था, विवेकानंद ने यहां ध्यान लगाकर ही एक विकसित भारत का सपना देखा था।

फ़िलहाल पीएम मोदी भी यहीं ध्यान लगा रहें हैं और ममता बनर्जी ये देखकर चिढ़ रही है।


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें