Advertisement

UP में बड़ी राहत, मीटर रीडिंग के समय ही मिलेगी OTS पात्रता की जानकारी, बिलिंग App पर अपलोड हुआ OTS सॉफ्टवेयर

UP: विभाग की अपील है कि बकायेदार इस अवसर का लाभ उठाकर समय रहते अपना बिजली बिल जमा कर दें और भविष्य की कार्रवाई से बचें. बिजली विभाग की यह नई पहल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी और बिना किसी भागदौड़ के उन्हें योजना का फायदा मिल सकेगा.

Image Source: Social Media

UP Electricity Bill App: बिजली बिल को लेकर परेशान उपभोक्ताओं के लिए अब राहत भरी खबर है. बिजली बिल राहत योजना का लाभ लेने के लिए अब लोगों को न तो विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही बार-बार जानकारी लेने की जरूरत होगी. बिजली विभाग ने व्यवस्था को और आसान बना दिया है, ताकि उपभोक्ताओं को घर बैठे ही यह पता चल सके कि वे योजना के पात्र हैं या नहीं. इसके लिए मीटर रीडरों के बिलिंग एप में नया सॉफ्टवेयर अपलोड किया गया है.

मीटर रीडिंग के समय ही मिलेगी पूरी जानकारी


अब जब मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर मीटर की रीडिंग लेने आएगा, उसी समय बिल पर ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना की पात्रता का संदेश दिखाई देगा. यानी उपभोक्ता को तुरंत पता चल जाएगा कि वह बिजली बिल राहत योजना के तहत छूट के साथ बकाया बिल जमा कर सकता है या नहीं. इससे लोगों की सबसे बड़ी परेशानी खत्म हो गई है, क्योंकि पहले इसके लिए बिजली दफ्तर जाना पड़ता था.

लाखों उपभोक्ताओं पर बकाया है बिजली बिल


जिले में सात लाख से अधिक घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता हैं, जिनमें से बड़ी संख्या पर बिजली बिल का भारी बकाया है. कई ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिन्होंने एक बार कनेक्शन लेने के बाद कभी भी बिजली का बिल जमा नहीं किया. ऐसे बकायेदारों को राहत देने और बकाया राशि की वसूली के लिए ही बिजली विभाग ने यह विशेष योजना शुरू की है.

कैंप लगाकर भी की जा रही है वसूली


बिजली विभाग बकाया बिल की वसूली के लिए जगह-जगह शिविर (कैंप) भी लगा रहा है. लेकिन समस्या यह थी कि योजना में सभी बकायेदार शामिल नहीं थे, जिससे लोग भ्रम में पड़ रहे थे. कई उपभोक्ता यह जानने के लिए कि उन्हें योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, बार-बार विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे. इसी परेशानी को देखते हुए बिलिंग एप में नया सॉफ्टवेयर जोड़ा गया है.

दूसरे चरण में शुरू हुई नई सुविधा


अब योजना के दूसरे चरण में यह नई सुविधा लागू कर दी गई है. इसके बाद मीटर रीडिंग होते ही बिल पर साफ-साफ यह जानकारी मिल जाएगी कि उपभोक्ता ओटीएस योजना के तहत पात्र है या नहीं .इससे समय की बचत होगी और उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

28 फरवरी तक चलेगी ओटीएस योजना


बकायेदारों को बिल जमा करने में आसानी देने के लिए ओटीएस योजना की शुरुआत 3 जनवरी को तीन चरणों में की गई थी. इस समय योजना का दूसरा चरण चल रहा है, जबकि तीसरा और अंतिम चरण 28 फरवरी को समाप्त होगा.

विभाग की अपील है कि बकायेदार इस अवसर का लाभ उठाकर समय रहते अपना बिजली बिल जमा कर दें और भविष्य की कार्रवाई से बचें. बिजली विभाग की यह नई पहल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी और बिना किसी भागदौड़ के उन्हें योजना का फायदा मिल सकेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →