छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 1 करोड़ के इनामी केशव राव समेत 30 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है. जिसमें 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी नक्सली नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है.

Follow Us:
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं. इसमें शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी शामिल है. बसव राज पर 1 करोड़ का इनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था. जिस नक्सली नेता की तलाश देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को थीं, उसे डीआरजी बलों ने ढेर कर दिया है.
सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. इस बात की जानकारी खुद राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी है. गृह मंत्री ने कहा कि 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं.
इस ऑपरेशन में एक जवान की मौत की खबर है. जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है. जंगलों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक कुल 30 नक्सली मारे जा चुके हैं. जिनमें शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राज भी शामिल है. बसव राज पर 1 करोड़ का इनाम था और वह नक्सलियों का महासचिव था. डीआरजी जवानों ने नक्सल विरोधी मोर्चे पर इतिहास रच दिया है. जिस नक्सली नेता की तलाश देशभर की सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं, उसे डीआरजी बलों ने ढेर कर दिया है. ऐसे में सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त बनेगा भारत - अमित शाह
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने ही X पर ट्वीट कर कहा था कि, "नक्सलवाद देश के विकास और शांति का सबसे बड़ा दुश्मन रहा है. मोदी सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य 31 मार्च, 2026 तक भारत को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाना है." सरकार की यह रणनीति न केवल सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई पर आधारित है, बल्कि विकास के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा में शामिल करने पर भी केंद्रित है. यह उपलब्धि नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है, जो दशकों से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती बनी हुई थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें