Advertisement

जम्मू-कश्मीर में काउंटर-इंटेलिजेंस की बड़ी 'स्ट्राइक', पुलवामा से श्रीनगर तक 4 जिलों में 10 जगह छापेमारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट ने शनिवार को कई अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है. सीआईके ने चार जिलों में 10 जगहों पर तलाशी ली है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट ने शनिवार को कई अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है. यह कारवाई किस मामले में की गई है इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

4 जिलों में 10 जगहों पर CIK की छापेमारी 

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट ने शनिवार को कई अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की है. सीआईके ने चार जिलों में 10 जगहों पर तलाशी ली है, जिसमें पुलवामा में एक, गांदरबल में छह, श्रीनगर में एक और बडगाम में 2 जगह टीम पहुंची. हालांकि यह कारवाई किस मामले में की गई है इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

सांबा में संदिग्ध दिखने के बाद चलाया गया तलाशी अभियान 

बता दें कि बीते दिनों सांबा के सपवाल बाड़ा डगोड़ क्षेत्र में मंगलवार देर रात गांव के लोगों की तरफ से कुछ संदिग्ध को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार (16 जुलाई) सुबह करीब दस बजे तक तलाशी अभियान चलाया था. 

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने संदिग्धों को देखे जाने की सूचना गांव के वीडीजी सदस्यों को दी थी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस और एसओजी ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान गांव के साथ लगते जंगलों और बरसाती नाले को बारीकी से खंगाला गया. तलाशी अभियान के बाद भी सुरक्षाबलों के हाथ कुछ नहीं लगा है.

कठुआ में भी चलाई गई तलाशी अभियान 

इससे पहले कठुआ (हीरानगर) के कंडी क्षेत्र के गांव बदोली में भी सुबह तीन बजे दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली थी, इसके आधार पर जंगल व नदी-नालों को बारीकी से खंगाला गया. बदोली में एक स्थानीय व्यक्ति ने सोमवार मध्यरात्रि दो संदिग्ध देखे जाने की सूचना दी इसके बाद इलाके में पुलिस और एसओजी ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया.

जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी ने रात को घर के नजदीक दो संदिग्ध लोगों को गुजरते हुए देखा और इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी. गांव के लोगों ने यह जानकारी नजदीकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की तलाशी अभियान रात ढाई बजे से लेकर मंगलवार शाम तक जारी रहा. इस दौरान सुरक्षाबलों ने बदोली, कमाड, सेड, पक्का कोठा आदि इलाकों के जंगल, नदी नालों को बारीकी से खंगाला.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →