Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस, 2 यात्रियों की मौत

यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है. बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई है. जिसमें 2 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है.

26 Jun, 2025
( Updated: 26 Jun, 2025
01:47 PM )
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस, 2 यात्रियों की मौत

यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है. बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई है. जिसमें 2 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं 40 घायल और 10 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा 

बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया. 

पुलिस ने बताया कि ये हादसा इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास हुआ. शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सड़क से नीचे गिर गई. हादसे के दौरान बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों में से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बस हादसे में नेपाल की महिला की मौत 

पुलिस के अनुसार, मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. मृतक महिला की पहचान नेपाल की रहने वाली सईदा खातून और मृत पुरुष की पहचान दरभंगा के रहने वाले 55 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है. हादसे में घायल सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद इटावा के डीएम-एसएसपी समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जानकारी ले रहे हैं. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement