महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से राज ठाकरे ने की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात को लेकर एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे का बयान आया है. राज ठाकरे ने से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि मुंबई, ठाणे और पुणे जैसे शहरों की हालत टाउन प्लानिंग और ट्रैफिक अनुशासन की कमी से बिगड़ रही है.
Follow Us:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक 'वर्षा' बंगले पर मुलाकात की. राज ठाकरे ने स्पष्ट किया कि इस मुलाकात का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, बल्कि यह पूरी तरह से नगर नियोजन और ट्रैफिक जाम से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए थी.
राज ठाकरे ने की मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद कहा कि पिछले कुछ महीनों से मेरी कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा चल रही थी. टाउन प्लानिंग मेरे लिए एक महत्वपूर्ण विषय है, हालांकि मुझे नहीं पता कि मीडिया को इस मुद्दे में कितनी दिलचस्पी होगी.
नगर नियोजन और ट्रैफिक जाम पर हुई चर्चा
राज ठाकरे ने कहा कि किसी भी शहर के ट्रैफिक के हालात देखकर उसके भविष्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. मुंबई, ठाणे और पुणे या किसी भी अन्य शहर को देख लीजिए, सब जगह प्लानिंग की समस्या है और जनसंख्या बढ़ी है. ट्रैफिक अनुशासन बिल्कुल नहीं है और सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या भी विकराल रूप ले चुकी है.
उन्होंने कहा, "आज जहां 50 लोग रहते थे, वहां 500 लोग रहते हैं. आबादी बढ़ी है, कारों की संख्या बढ़ी है, और यातायात भी बढ़ा है. सब कुछ सड़कों पर आ गया है. कचरा बढ़ गया है, जो अब सड़कों पर आ रहा है और शहर पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है."
पार्किंग जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरुरत
उन्होंने आगे कहा कि हम कबूतरों और हाथियों के मुद्दे में फंसे हुए हैं, लेकिन हम पार्किंग जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. यातायात की भीड़ सबसे गंभीर समस्या है, हमें इन सभी पर बारीकी से विचार करने की जरूरत है और इसके दीर्घकालिक समाधान खोजने चाहिए.
आज २१ ऑगस्ट २०२५ रोजी, मी आणि माझ्या सहकाऱ्यांनी राज्याचे मुख्यमंत्री मा. श्री. देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेतली... विषय होता मुंबईसह राज्यातील सर्व शहरांत उदभवलेली ट्रॅफिकची समस्या आणि त्यावर आम्ही सुचवलेल्या काही उपाययोजना... शहरं वाढत आहेत, नवनवीन प्रकल्प येत आहेत, शहरांत… pic.twitter.com/vjXIoftSHG
— Raj Thackeray (@RajThackeray) August 21, 2025यह भी पढ़ें
मनसे प्रमुख ने पार्किंग स्थल विकसित किए जाने और सरकार या नगर निगमों के स्तर पर अनुशासन लागू करने की भी वकालत की. उन्होंने कहा कि यातायात और पार्किंग नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. हमने इन सब पर सरकार को कुछ सुझाव दिए. मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें