महाराष्ट्र: 'योगी में अगर हिम्मत है...' बीड में मंच से मौलाना ने दी CM योगी को जान से मारने की धमकी
घटना बीड के एक स्थानीय सभागार में हुई, जहां एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित था. स्टेज पर खड़े एक वक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहकर संबोधित किया और उनकी नीतियों पर हमला बोला. एक व्यक्ति ने माइक पर कहा, ‘योगी में अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र आए, हम इधर ही गाड़ देंगे उसको.’ इसके बैकग्राउंड में ‘I Love Mohammad’ के बड़े-बड़े पोस्टर लगे थे.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुला जानलेवा धमकी देने वाले एक वीडियो का क्लिप महाराष्ट्र के बीड जिले से वायरल हो गया है. स्थानीय सभागार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंच से दी गई धमकी ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है और बीड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मौलाना ने CM योगी को मंच से दी धमकी
घटना में दिख रहा है कि मंच पर खड़े एक वक्ता ने मुख्यमंत्री को अपशब्द कहकर निशाना बनाया और उनकी हत्या की चेतावनी देते हुए कहा, “योगी में अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र आए, हम इधर ही गाड़ देंगे उसको.” मंच के पीछे बड़े-बड़े ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर भी लगे हुए थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार सभा में सैकड़ों लोग मौजूद थे और धमकी भरे बयानों पर तालियां भी बजती दिखीं.
वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
बीड पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी. पुलिस ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है; सभा के आयोजकों से पूछताछ की जा रही है और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वालों का पता लगाया जा रहा है.
यह घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानबाजी से जुड़ी राजनीतिक पृष्ठभूमि में हो रही रावलपन की कड़ी के रूप में देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि हाल ही में मुंबई में भी एक महिला को गिरफ्तार किया गया था जिसने मुख्यमंत्री के खिलाफ जानलेवा टिप्पणियाँ की थीं.
वायरल वीडियो पर क्या बोले भाजपा के नेता संजय पांडेय
वहीं, भाजपा के नेता संजय पांडेय ने कहा कि ऐसे भाषा प्रयोग, जिसमें देश में पाकिस्तान जैसी भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है, कानून के दायरे में आएगा और इसका जवाब दिया जाएगा. पांडेय ने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, पहले उन्हें महाराष्ट्र के लोगों से मिलना चाहिए. और फिर वे बता देंगे कि “कौन किसे गाड़ सकता है.”
यह भी पढ़ें
पुलिस फिलहाल वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान पर काम कर रही है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से इस प्रकार की धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें