महाराष्ट्रः अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर लगे आरोपों पर सीएम फडणवीस का बयान- जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई

बेटे पार्थ पवार पर लगे आरोपों पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इस मामले में सब कुछ नियमों के मुताबिक होना चाहिए. जब ​​इस पर चर्चा शुरू हुई तो मैंने खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की, जब वे नागपुर में थे. मैंने उनसे कहा कि भले ही यह मामला मेरे परिवार से जुड़ा है, लेकिन आप राज्य के मुखिया हैं, इसलिए नियमों के मुताबिक जो भी कार्रवाई करनी है, कृपया करें.

Author
08 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:33 AM )
महाराष्ट्रः अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर लगे आरोपों पर सीएम फडणवीस का बयान- जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर लगे आरोपों पर अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

अजित पवार के बेटे पर लगे आरोप पर सीएम फडणवीस का बयान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार उनके बीच हुए समझौते में लंबित वित्तीय लेनदेन शामिल थे. रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है और दोनों पक्षों ने रजिस्ट्री रद्द करने के लिए आवेदन दिया है. भुगतान किया जा चुका है और रजिस्ट्री को रद्द किया जाना चाहिए. अन्यथा, भुगतान अभी भी आवश्यक होगा.

उन्होंने कहा कि नोटिस भेज दिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, जो आपराधिक मामला सामने आया है, वह खत्म नहीं होगा और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी पर नियमों के मुताबिक होगी कार्रवाई 

बेटे पार्थ पवार पर लगे आरोपों पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि इस मामले में सब कुछ नियमों के मुताबिक होना चाहिए. जब ​​इस पर चर्चा शुरू हुई तो मैंने खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की, जब वे नागपुर में थे. मैंने उनसे कहा कि भले ही यह मामला मेरे परिवार से जुड़ा है, लेकिन आप राज्य के मुखिया हैं, इसलिए नियमों के मुताबिक जो भी कार्रवाई करनी है, कृपया करें.

बहुमूल्य भूमि सौदे से जुड़ा है पूरा मामला

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के मुंडवा-कोरेगांव पार्क में बेटे पार्थ पवार से जुड़े बहुमूल्य भूमि सौदे से खुद को अलग करते हुए कहा कि उनका इस सौदे से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से आदेशित जांच का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा करना उनका अधिकार है.

यह भी पढ़ें

उन्होंने दावा किया कि मैंने आज तक कभी भी अधिकारियों को यह निर्देश नहीं दिया कि मेरे करीबी या दूर के रिश्तेदारों को लाभ मिले. मैंने कभी भी अधिकारियों को बुलाकर कोई आदेश नहीं दिया है. उपमुख्यमंत्री होने के नाते मैं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहता हूं कि अगर कोई मेरे नाम का इस्तेमाल गलत काम करने के लिए करता है या ऐसा कुछ करता है जो नियमों के अनुसार नहीं है तो मैं उनका समर्थन नहीं करूंगा. मैं कानून और नियमों के दायरे में काम करने वाला व्यक्ति हूं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें