हरियाणा में BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार, सनातनी सीएम पुष्कर सिंह धामी का भी नाम शामिल
हरियाणा विधानसभा के लिए एक ही चरण के लिए 5 अक्तूबर को 90 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी पार्टी अपने अपने स्तर से जनता को लुभाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों का लिस्ट जारी कर दिया है। जिसमें धाकड़ सीएम और कट्टर सनातनी नेता होने के साथ साथ हिदुत्व का उभरते हुआ चेहरा CM Pushkar Singh Dhami का भी नाम है।
Follow Us:
हरियाणा के लिए मोदी के धाकड़ सेना तैयार
बता दें कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी के जीतने का एक अहम फैक्टर होगा लोगों के अंदर हिंदुत्व का होना। हरियाणा में हिंदू राष्ट्रवादी भावनाएं काफी प्रभावशाली हैं। हाल ही में हुई गो हत्या और सांप्रदायिक झड़पें इसका जीता जागता सबूत हैं। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान हुए जश्न, हरियाणा सरकार के 'लव जिहाद' कानूनों का समर्थन और 2023 में नूंह जिले में मुसलमानों पर हुई कार्रवाई को लोगों ने काफी पसंद किया था। हिंदुत्व के प्रति समर्थन भगवा पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत है और ये सत्ता विरोधी लहर से उबरने में मदद कर सकता है। और इस हिंदुत्व वाले फैक्टर को बीजेपी हाथ से जाने नहीं देगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम धामी इसमें कुशल और योग्य हैं।
देशभर में हिंदुत्व और सनातन का परचम लहराने में सीएम धामी की हमेशा ही मुख्य भूमिका रही है। ऐसे में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में सीएम धामी को स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारना बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement