दिल्ली चुनाव में 'आप को मिली हार के बाद पार्टी आलाकमान के निर्देश पर पार्टी को मजबूत बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले भी ले रहे है। उन्ही में से एक है केजरीवाल के सहयोगी और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज जो अब 'बेरोजगार नेताजी' बन गए है। क्या है पूरा मामला आइए बताते है आपको अपनी एक रिपोर्ट में...
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी को मिली हार ने सभी को चौंकाया है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दशक तक दिल्ली की सत्ता में लगातार राज करने वाली 'आप' का जनता यह हश्र करेगी कि 62 सीटों की बड़ी संख्या से सीधे गिराकर 22 पर ला देगी। खैर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को छोड़कर आम आदमी पार्टी के संयोजक समेत लगभग सभी बड़े नेता चुनाव में मिली हार पर अचंभित है। वही दूसरी तरफ कुछ नेता पार्टी आलाकमान के निर्देश पर पार्टी को मजबूत बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले भी ले रहे है। उन्ही में से एक है केजरीवाल के सहयोगी और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज जो अब 'बेरोजगार नेताजी' बन गए है। क्या है पूरा मामला आइए बताते है आपको अपनी एक रिपोर्ट में...
कौन है 'बेरोजगार नेताजी'
दरअसल, आम आदमी पार्टी में इन दिनों चुनाव में मिली हार पर समीक्षा का दौर चल रहा है। इस बीच अब जनता के मुद्दे को उठाने और दिल्ली में बनने वाली बीजेपी की नई सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए पार्टी ने नई रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने 'बेरोजगार नेताजी' नाम से अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। इस चैनल का लक्ष्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके सवालों का खुले और पारदर्शी तरीके से जवाब देना है। 'बेरोजगार नेताजी' यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो लोगों को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा।
हार के बाद क्या करते है नेता
सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के जो नतीजे आए, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है और हमारी जिंदगी तो पूरी तरह 180 डिग्री पलट गई है। यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और एक्स पर इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं। मैं आपको बताऊंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है। साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा। हमारे चैनल का नाम 'बेरोजगार नेताजी' है। गुरुवार से मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मिलूंगा। इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं और आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं। यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं। 'बेरोजगार नेताजी' यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो जनता को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने और अपने विचार साझा करने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा। लोग अपने सवाल और सुझाव भेज सकेंगे, जिससे यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक चर्चा के लिए एक खुला मंच बन जाएगा। 'बेरोजगार नेताजी' चैनल पर पहला वीडियो गुरुवार को लाइव होगा, जो इस नई यात्रा की शुरुआत होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था। इसके बाद वोटों की गिनती 8 फरवरी को हुई। जिसमें आम आदमी पार्टी के बुरी तरह से हारी, पार्टी को 70 में से सिर्फ़ 22 विधानसभा सीटों पर जीत मिली, जबकि बीजेपी ने अपने 27 वर्षों के वनवास को खत्म करते हुए प्रचंड बहुमत के साथ 48 सीट जीतने में कामयाब रही। वही कांग्रेस पार्टी के तमाम चुनावी दावे और वादें खोखले साबित हुए पार्टी के इस चुनाव में खाता तक नही खुला।