Advertisement

भगवान शिव और हिंदू धर्म का अपमान करने वाले Rahul Gandhi को Kangana ने लताड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बोलने से पहले सोचते नहीं क्या बोल रहे हैं, मोदी विरोध में राहुल गांधी अपना आपा ही खो बैठते हैं, लोकसभा के विशेष सत्र के छठवें दिन राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का सिर्फ़ अपमान किया , बल्कि संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर भी कई विवादित बयान दे डाले।राहुल गांधी ने इस दौरान हिंदुओं को हिंसक बता दिया।जिसके बाद संसद में बवाल मच गया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोलने से पहले सोचते नहीं क्या बोल रहे हैं।  मोदी विरोध में राहुल गांधी अपना आपा ही खो बैठते हैं।   लोकसभा के विशेष सत्र के छठवें दिन राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का सिर्फ़ अपमान किया।  बल्कि संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर भी कई विवादित बयान दे डाले। राहुल गांधी ने इस दौरान हिंदुओं को हिंसक बता दिया। जिसके बाद संसद में बवाल मच गया। अब राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को भी राहुल गांधी के बयान अब भयंकर ग़ुस्सा आ गया है।

राहुल के बयान पर कंगना को आया गुस्सा

जिस तरह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में अपने बयानों से हिंदुओं की भावनाएँ आहत की है वो कंगना को बर्दाश्त नहीं हुआ। बीजेपी सांसद ने अपने X अकाउंट पर राहुल गांधी को जमकर लताड़ लगाई है..कंगना ने लिखा की - विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल गांधी जी द्वारा दिए गए सभी गैर-जिम्मेदाराना बयानों के अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वह एक राहुल नहीं हैं, वास्तव में उनमें से दो हैं, एक अब संविधान के लिए जिएगा और दूसरा। दूसरे को उसने मार डाला है.यह हास्यास्पद नहीं है, राहुल जी को तुरंत कुछ थेरेपी सेशन लेना चाहिए।बहुत से मनोवैज्ञानिक इस बात से सहमत होंगे कि आप जो बनना चाहते हैं उसके अलावा किसी और के जैसा बनने का परिवार/माँ का दबाव एक ऐसे पहचान संकट को जन्म दे सकता है... राहुल जी के उस बयान में बहुत विरोधाभास, द्वंद्व और पीड़ा है. राहुल जी ने माननीय रक्षा मंत्री जी से भी कहा कि वे उनमें से दो को भी देखते हैं। इस तरह के बयान बिल्कुल चिंताजनक हैं और मैं संसद में इस तरह के व्यवहार के मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकता।

वहीं कंगना रनौत ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा - विपक्षी नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि भगवान शिव का हाथ कांग्रेस पार्टी का प्रतीक है, इसलिए इस तर्क से वह भगवान शिव के मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं जो मूल रूप से "डरो मत घबराओ मत" है और यही मोदी के लिए उनका संदेश है हा हा हा जाओ आंकड़ा यह प्रतिभाशाली भाषण क्या है...ऐसी ही एक अनजाने कॉमेडी मैं आपको बताती हूं ।

बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान की खूब आलोचना हो रही है।  जिस तरह से उन्होंने एक बार फिर से हिंदू धर्म का अपमान किया हैं वो पहली बार नहीं हैं।  वो कई बार इस तरह के बयान देकर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। कुछ महीनों पहले उन्होंने शक्ति को नष्ट करने की बात कही थी। तब भी राहुल गांधी की ख़ूब आलोचना हुई थी। वैसे संसद में राहुल ने जिस तरह का बयान दिया है। उसपर कंगना ने मीडिया से बातचीत में जमकर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। कंगना ने राहुल गांधी को स्टैंड अप कॉमेडियन बताते हुए उन्हें जमकर लताड़ा था।  कंगना ने अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग़ पासवान ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE