पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा की सुरक्षा में एक-दो नहीं बल्कि 6 गनर्स AK-47 लिए रहते थे तैनात, वीडियो से हुआ खुलासा
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में अरेस्ट यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर स्कॉटलैंड के कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर के एक वीडियो से बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे में सामने आया है कि ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था. यह बड़ा खुलासा स्कॉटलैंड के एक यूट्यूबर के वीडिये के जरिए हुआ है.
Follow Us:
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ज्योति मल्होत्रा को लेकर स्कॉटलैंड के कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसमे एक वीडियो में ज्योति पाकिस्तान के लाहौर के अनारकली बाजार में घूम रही है और उनके साथ उनकी सुरक्षा में एक दो नहीं बल्कि पूरे कई गनमैन एके-47 लेकर तैनात किए गए थे.
पाकिस्तान में ज्योति को मिला VIP ट्रीटमेंट
यूट्यूबर कैलम भी इसी बाजार में ब्लॉगिंग करते हुए नज़र आ रहे है. यहाँ उनकी मुलाक़ात ज्योति से हुई और ज्योति उनसे पूछती हैं कि क्या यह उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा है. कैलम जवाब देते हैं- नहीं, यह पांचवी बार है.फिर ज्योति पूछती हैं कि क्या वे भारत भी गए हैं और खुद को भारतीय कहकर पहचान देती हैं. जब कैलम पूछते हैं कि पाकिस्तान की मेहमाननवाजी कैसी लगी, तो ज्योति कहती हैं. बहुत अच्छी है. इसके बाद कैलम वीडियो बनाते हुए आगे निकल जाते है और ज्योति के साथ इतनी सुरक्षा को देखकर हैरान रह जाते है.
चार PIOs के संपर्क में थी ज्योतिइस वीडियो के वायरल होने के बाद ज्योति को लेकर शक और बढ़ा गया है. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था. अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति चार PIOs के संपर्क में थी, जांच के दौरान पुलिस को ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से डिलीट की गई चैट मिली है. इससे पहले पुलिस ने उसके तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था. मल्होत्रा के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement