रामराज्य का बनाया मजाक, असम में पत्रकार अभिसार शर्मा पर केस दर्ज, देशद्रोह की धाराएं भी लगी

गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच ने पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा के खिलाफ केस दर्ज की है. आरोप है कि पत्रकार ने असम और केंद्र सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धाराओं 152 (राजद्रोह), 196 और 197 के तहत यह केस दर्ज किया है.

Author
22 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:54 PM )
रामराज्य का बनाया मजाक, असम में पत्रकार अभिसार शर्मा पर केस दर्ज, देशद्रोह की धाराएं भी लगी

गुवाहाटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है. यह FIR उनके एक यूट्यूब वीडियो के कारण दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि अभिसार शर्मा ने अपने वीडियो में असम और केंद्र सरकार का मजाक उड़ाया है.

अभिसार शर्मा पर सांप्रदायिक भावनाएँ भड़काने का आरोप 

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उनका वीडियो सांप्रदायिक भावनाएँ भड़काता है. पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धाराओं 152 (राजद्रोह), 196 और 197 के तहत दर्ज किया है. यह शिकायत गुवाहाटी के रहने वाले आलोक बरुआ नाम के 23 वर्षीय व्यक्ति ने दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया कि अभिसार शर्मा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ‘राम राज्य’ के सिद्धांत का मजाक भी उड़ाया, शिकायत में यह भी बताया गया है कि अभिसार शर्मा ने कहा कि सरकार ‘सिर्फ हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण’ पर टिकी है. शिकायतकर्ता का मानना है कि ये टिप्पणियाँ जानबूझकर सरकारों को बदनाम करने और लोगों में नफरत फैलाने के लिए की गई हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अभिसार शर्मा के समर्थन में ट्वीट करते हुए क्या कुछ लिखा है देखिये...

गुवाहाटी पुलिस कर रही मामले की जांच 

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिसार शर्मा की टिप्पणियाँ समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने का काम कर सकती हैं. इसके अलावा अभिसार शर्मा का वीडियो उनके इलाके में भी चर्चा का विषय बन गया है, जिससे लोग चिंतित हैं. पुलिस का कहना है कि ये आरोप BNS के उन प्रावधानों के तहत आते हैं जो भारत की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालते हैं. साथ ही, ये आरोप विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ काम करने से जुड़े हैं. इस मामले की जाँच अब गुवाहाटी पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ में हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जाँच करेगी कि क्या वीडियो में की गई टिप्पणियाँ वास्तव में कानून का उल्लंघन करती हैं या नहीं. अपने ऊपर एफआईआर होने के बाद अभिसार शर्मा ने क्या कुछ लिखा है देखिये... 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें