महाराष्ट्र में जयंत पाटिल ने NCP (SP) के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, शशिकांत शिंदे को मिली जिम्मेदारी

आपको बता दें कि एनसीपी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. जयंत पाटिल लगातार दो कार्यकाल और एक अतिरिक्त साल इस पद पर रह चुके हैं.

Author
12 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:23 PM )
महाराष्ट्र में जयंत पाटिल ने NCP (SP) के प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, शशिकांत शिंदे को मिली जिम्मेदारी

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसे शरद गुट में बड़ा झटका माना जा रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी जयंत पाटिल ने इस संबंध में संकेत  दिए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि वो अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं.

दिग्गज नेता जयंत पाटिल के इस्तीफे के बाद अब शरद गुट में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी शशिकांत शिंदे को दी गई है. जयंत पाटिल के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पार्टी का दामन भी छोड़ सकते हैं. अटकलें हैं कि वह अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल होंगे.

आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो हिस्सों में बंट गयी. वर्तमान में पार्टी का चिन्ह और पार्टी का आधिकारिक नाम शरद पवार के भतीजे और डिप्टी सीएम अजित पवार के पास चला गया. वहीं, शरद पवार को अपने गिने चुने समर्थकों के साथ NCP शरद पवार गुट में संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें

बताया जाता है कि जयंत पाटिल शरद पवार के सबसे ज्यादा करीबी नेता माने जाते हैं लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष छोड़ने से अब अटकलें तेज हो गई हैं कि वे अजित पवार का साथ जा सकते हैं हालांकि कोई बयान सामने नहीं आया है

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें