Advertisement

जम्मू के डोडा में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों ने गंवाई जान, कई घायल

बताया जा रहा है सेना का वाहन ऊंची पोस्ट पर जा रहा था. इसी बीच खन्नी टॉप के पास ड्राइवर ने गाड़ी से बैलेंस खो दिया.

Screengrab/ANI

Jammu Kashmir Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां भारतीय सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 10 जवान शहीद हो गए. जबकि कई घायल हैं. 

जानकारी के मुताबिक, सेना के वाहन में लगभग 20 जवान सवार थे. यह वाहन भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास से गुजर रहा था और एक ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था. इसी बीच, वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा. 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया. मनोज सिन्हा ने कहा, ‘डोडा में एक दुखद सड़क दुर्घटना में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ है. हम अपने बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. इस गहरे दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है.’

जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही सेना और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंच गई थी. खाई से कई जवानों के पार्थिव शरीर बाहर निकाले गए. जबकि घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. जहां मेडिकल अधिकारियों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. इनमें से तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

CMO ने जारी किया पोस्ट 

वहीं, जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भद्रवाह-चंबा रोड पर खन्नी टॉप में सेना के वाहन के साथ हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.  

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी एक्स पोस्ट के जरिए दुख जताया. उन्होंने लिखा, ‘डोडा से आई खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, जहां एक आर्मी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 10 बहादुर सैनिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और घायलों के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करती हूं.’

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →