'नागरिकों की हत्या के बाद UNSC जैसे मंच पर उपदेश देना पाखंड...', भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धो डाला
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाई है. UNSC में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पुरी ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा "जो देश आम नागरिकों और आतंकवादियों में अंतर ना समझता हो, उसे नागरिक सुरक्षा की चर्चा में भाग नहीं लेना चाहिए. यह अंतरष्ट्रीय समुदाय का अपमान है.
Google
Follow Us:
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर दिए जा रहे उपदेश पर भारत ने फटकार लगाते हुए कहा यह एक ऐसा देश है जो आम नागरिकों और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं समझता. इसलिए नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हो रही चर्चा में पाकिस्तान का भाग लेना अंतराष्ट्रीय समुदाय का अपमान है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पुरी ने पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा नागरिकों की सुरक्षा पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा “मुझे पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा कई मुद्दों पर निराधार आरोपों का जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा है. सबसे पहले बात तो यह है कि भारत ने अपनी सीमा पर दशकों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित किये जा रहे आतंकवादी हमलों का सामना किया है.”
नागरिक सुरक्षा पर न बोले पाकिस्तान
हरीश पुरी ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा “पाकिस्तान जैसे देश का नागरिकों की सुरक्षा को लेकर हो रही चर्चा में भाग लेना भी अंतरष्ट्रीय समुदाय का एक अपमान है. ऐसा देश जो आतंकवादियों और आम नागरिकों के बीच के अंतर को न समझता हो, उसे नागरिक सुरक्षा के विषय में बोलने का कोई हक नहीं है.” उन्होंने UNSC में मौजूद अन्य देशों के प्रतिनिधियों के सामने खासतौर पर कहा यह कहा कि “पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती गांव को निशाना बनाया. इस दौरान भारत के 20 से अधिक नागरिकों की जान गई जबकि 80 से अधिक घायल हुए. पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर भारत के मंदिर, गुरुद्वारों और कॉन्वेंट समेत पूजा स्थलों के साथ-साथ अस्पतालों को भी निशाना बनाया था. इसलिए इस तरह की कायराना हरकत करने के बाद UNSC जैसे मंच पर पाकिस्तान का उपदेश देना पाखंड है.”
#IndiaAtUN
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) May 23, 2025
PR @AmbHarishP delivered India’s statement at the Arria Formula Meeting on Protecting Water in Armed Conflict – Protecting Civilian Lives. @MEAIndia @UN pic.twitter.com/SV0wzzW5XS
भारत ने झेला आतंकी हमलों का दंश
हरीश पुरी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा "भारत ने आतंकी हमलों का दंश झेला है. इसमें मुंबई 26/11 के भयावह हमले से लेकर पहलगाम आतंकी हमला शामिल है. जिनमें निर्दोष नागरिकों की जान गई है. पाकिस्तान का मुख्य उद्देश भारत की प्रगति, समृद्धि और मनोबल को तोड़ना है. पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अपने आम नागरिकों का इस्तेमाल किया है.” उन्होंने यह भी कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सरकारी अधिकारी को जनाजे की नमाज पढ़ते देखा गया था. ये बताता है कि पाकिस्तान की असली सच्चाई क्या है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें