ईरान की बेटी की PM मोदी से अपील, जंग रुकवा कर बचा लो लाखों जान, कहा- मेरे परिवार की...
ईरान-इजरायल युद्ध के बीच पीएम मोदी से युद्ध रुकवाने और मध्यस्थता करने की अपील कोई और नहीं बल्कि ईरान की ही एक बेटी कर रही है. फाइजा ईरान की मूल निवासी है. भारत के प्रधानमंत्री से अपने परिवार की जान बचाने की गुहार लगा रही है.
Follow Us:
ईरान की मूल निवासी फाइजा ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले एक युवक ने शादी की थी. फाइजा मुरादाबाद के युवक से शादी करने के बाद से भारत में रह रही हैं और उन्होंने भारत को ही अपना घर बना लिया है. लेकिन फाइजा का पूरा परिवार ईरान में है, जिनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है.
पीएम मोदी करें परिवार की मदद - फाइजा
ईरान- इजरायल युद्ध इस वक्त अपने चरम पर है. दोनों देशों की लड़ाई में कई बेकसूर आम जनता मर रही है. इसी क्रम में ईरानी की मूल निवासी फाइजा अपने माता-पिता को लेकर काफी चिंतित है. फाइजा से जब उनके परिवार के बारे में बात की गई तो फाइजा भावुक हो गईं और उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी मेरे परिवार की मदद करें.
ईरान की मूल निवासी फाइजा ने करीब एक साल पहले मुरादाबाद के दिवाकर से शादी की थी. अब वह मुरादाबाद में अपने पति दिवाकर के साथ ही रहती हैं, जो एक यूट्यूबर हैं और अपना एक कैफे चलाते हैं. लेकिन वर्तमान में ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध ने फाइजा को गहरी चिंता में डाल दिया है. ईरान में रहने वाले उनके परिवार से उनका कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो पा रहा है.
पीएम मोदी जैसे प्रभावशाली नेता मध्यस्थता कर युद्ध रुकवा सकते हैं
फाइजा बताती हैं कि उनका परिवार ईरान के हम्दान क्षेत्र में रहता है, जहां हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहां की आम जनता डर के साए में जिंदगी बिताने को मजबूर है. जंग की वजह से हर पल उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. फाइजा ने कहा कि वॉर फिजिकल के साथ साथ मेंटली भी लोगों को नुकसान पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हालात जल्द ही ठीक हो जाएंगे और जंग रुक जाएगी.
यह भी पढ़ें
जब फाइजा से उनके परिवार के बारे में पूछा गया तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं. उन्होंने भावुक होकर बताया कि वह अपने घरवालों की आवाज तक सुनने के लिए तरस गई हैं. उनकी कई दिन से अपने माता-पिता और भाई-बहन से बात नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत सरकार से गुजारिश करती हैं कि इस युद्ध को रोकने के लिए मजबूत पहल की जाए. खास तौर पर फाइजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे दोनों देशों के नेताओं से संवाद कर शांति स्थापित करने की दिशा में कदम उठाएं. फाइजा ने विश्वास जताया कि अगर पीएम मोदी जैसे प्रभावशाली नेता मध्यस्थता करें तो युद्ध को रोका जा सकता है और बेकसूर लोगों की जान बचाई जा सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें