Advertisement

30 हजार फीट की ऊंचाई पर टर्बुलेंस के कारण IndiGO विमान की नोज टूटी, TMC सांसद समेत 227 यात्री थे सवार, देखें चीख-पुकार का VIDEO

21 मई बुधवार की शाम तेज तूफान के बीच IndiGO की यात्री विमान जो दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी वो दुर्घटना का शिकार हो गई. गनीमत रही की इसमें सवार सभी 227 यात्री की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन इस फ्लाइट में सवार यात्री किस तरह से दहशत में थे वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

दिल्ली से श्रीनगर जा रही IndiGO की फ्लाइट तेज तूफान के बीच फंस गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह विमान लगातार बुरी तरह हिलता दिख रहा है. टर्बुलेंस की वजह से लोग अपनी सीट पर परेशान नजर आ रहे हैं. 

ओला पड़ने से टूटा विमान का अगला हिस्सा

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बैठे यात्रियों की सांसें उस समय थम गईं, जब विमान को हवा में बेहद खराब मौसम का सामना करना पड़ा. हालात इतने खराब थे कि पायलट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के साथ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. तेज आंधी और ओले पड़ने से विमान का अगला हिस्सा (Nose) टूट गया. इस फ्लाइट के यात्रियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री दहशत में चीख-पुकार मचा रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में बुधवार की शाम तेज आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हुई. इसी दौरान यह विमान जमीन से लगभग 30 हजार फीट की ऊंचाई पर दुर्घटना का शिकार हो गई.

एक यात्री ने इस विमान के अंदर का वीडियो रिकॉर्ड किया. इसमें दिख रहा है कि विमान लगातार बुरी तरह हिल रहा है. टर्बुलेंस की वजह से लोग अपनी सीट पर परेशान नजर आते हैं. पूरे विमान में चीख-पुकार और घबराहट फैल जाती है.

पायलट और केबिन क्रू की सूझबूझ ने बचा ली जान 

खबर के मुताबिक फ्लाइट और केबिन क्रू ने तय प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया है.लेकिन मिली जानकारी के अनुसार विमान के 'नोज सेक्शन' को नुकसान पहुंचा है, जिसे रेडोम भी कहा जाता है. माना जा रहा है कि ऐसा ओले पड़ने की वजह से हुआ है. एयरलाइन ने इस विमान को ‘एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड’ (AOG) घोषित कर दिया है. आवश्यक निरीक्षण और मेंटनेंस के बाद विमान को रिलीज कर दिया जाएगा.
खराब मौसम के बावजूद पायलट ने संयम से काम लिया और सैकड़ों लोगों की जान बाल-बाल बच गई. इस पूरे घटनाक्रम में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. विमान में सवार सभी 227 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बता दें की इस फ्लाइट में बंगाल से टीएमसी संसद सागरिका घोष भी थी..जिन्होंने करीब से इस पूरे मंजर को देखा है. उन्होंने कहा कि "मौत जैसा एहसास हुआ, ऐसा लगा की जैसे मेरा जीवन खत्म हो गया. पायलट का धन्यवाद जिन्होंने हमें सुरक्षित बचा लिया."

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →