नेपाल में भारतीय टूरिस्ट बस पर हमला, पथराव कर लूटे मोबाइल-गहने, घायल यात्रियों का दिल्ली में चल रहा इलाज

नेपाल में जेन जी आंदोलन के दौरान भारतीय पर्यटकों की बस पर हमला हुआ है. जिसमें 49 यात्री सवार थे, कई यात्रियों के घायल होने की खबर है.

Author
12 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:56 PM )
नेपाल में भारतीय टूरिस्ट बस पर हमला, पथराव कर लूटे मोबाइल-गहने, घायल यात्रियों का दिल्ली में चल रहा इलाज

नेपाल में आंदोलनकारियों ने भारतीय पर्यटकों से भरी बस में तोड़फोड़ की और यात्रियों से लूटपाट भी की है, जिसमें मोबाइल और गहने शामिल थे. भारतीय दूतावास की मदद से पर्यटकों को दिल्ली लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

आंध्र प्रदेश के 49 यात्रियों के साथ लूटपाट-मारपीट की घटना 

नेपाल में जारी जेन जी आंदोलन से भारतीय पर्यटक भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. गुरुवार को सोनौली सीमा पर पहुंचे प्रयागराज निवासी टूरिस्ट बस चालक शामू निषाद ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि आंदोलनकारियों ने काठमांडू में बनारस से गई एक पर्यटक बस पर हमला कर दिया.

बस में सवार 49 आंध्रप्रदेश के पर्यटकों में से सात से आठ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. आंदोलनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की और यात्रियों के साथ लूटपाट भी की. कई दिन तक ये पर्यटक फंसे रहे. घटना 9 सितंबर की शाम काठमांडू में हुई, जब आंध्र प्रदेश के पर्यटक नेपाल दर्शन के लिए पहुंचे थे.

समय रहते भारतीय दूतावास ने बचाया 

9 सितंबर की शाम के समय जेन जी आंदोलनकारियों ने अचानक बस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे बस के शीशे टूट गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई यात्रियों को चोटें आईं.

हमले के बाद आंदोलनकारियों ने बस में सवार यात्रियों से लूटपाट की. मोबाइल फोन, पैसे और सोने की चेन लूट ली गई. भय और तनाव के माहौल में पर्यटक काफी घबराए हुए थे. बस चालक ने बताया कि यदि समय रहते भारतीय दूतावास और भारत सरकार से मदद न मिली होती तो हालात और बिगड़ सकते थे.

दिल्ली में चल रहा घायलों का इलाज 

पर्यटकों को प्राथमिक उपचार देने के बाद भारत सरकार की मदद से सभी 49 यात्रियों को काठमांडू से दिल्ली लाया गया. टूर ऑपरेटर और प्रशासन के सहयोग से यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया. घायलों का दिल्ली में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें

इस घटना के बाद टूरिस्ट बस आपरेटरों में नाराजगी है. उनका कहना है कि नेपाल में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और भारत से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को खतरा है. भारत सरकार से मांग की गई है कि नेपाल सरकार से वार्ता कर भारतीय पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें